Without LLB Advocate क्या बिना एलएलबी के वकील बन सकते हैं, यहां जानें पूरी खबर

Without LLB Advocate : क्या बिना एलएलबी के वकील बन सकते हैं, यहां जानें पूरी खबर

Without LLB Advocate : आज के समय में वकील की नौकरी पाने के लिए इच्छुक युवाओं के बीच एक सवाल आम हैं कि क्या बिना LLB के वकील बना जा सकता है? देश में अधिकतर युवा 12वीं पास करने के बाद डॉक्टरी, इंजीनियरिंग या फिर वकालत जैसे स्टेबल प्रोफ़ेशन में जाना चाहते हैं. लेकिन उनेहें ज्यादा जानकारी नहीं होती है. आज के समय में इसी तरह ऐसे युवा जो वकालत में जाना चाहते है उनके दिमाग में एक ही सवाल होता है कि एडवोकेट कैसे बनें. अगर आप भी यही जानना चाहते हैं कि How To Become An Advocate After 12th? क्या वकील बनने के लिए एलएलबी करना जरूरी है? तो आप एकदम सही जगह पर आएं हैं. यहां आपको वकालत से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

Without LLB Advocate क्या बिना एलएलबी के वकील बन सकते हैं, यहां जानें पूरी खबर
Without LLB Advocate क्या बिना एलएलबी के वकील बन सकते हैं, यहां जानें पूरी खबर

Without LLB Advocate: LLB करने के तरीके

आप सिर्फ एलएलबी या इंटीग्रेटेड एलएलबी जैसे कि BA LLB या BBA LLB के बाद सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों में अपने लिए बेहतरीन करियर के अवसर प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, अध्ययन करने बाद आप स्वतंत्र वकील के रूप में भी अपना खुद का अभ्यास शुरू कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले आफको किसी प्रतिष्ठित लॉ फर्म या कानूनी सलाहकार के रूप में ट्रेनी के रूप में काम करना होगा.

Work From Home Job: अब इस जॉब से घर बैठे कमाएं 30,000 रुपये हर महीना, यहां देखें पूरी डिटेल

एलएलबी में करियर

  • वकील : अभ्यर्थी एलएलबी या इंटीग्रेटेड एलएलबी जैसे कि BA LLB या BBA LLB के बाद सरकारी और प्राइवेट किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है क्योंकि एलएलबी करने के बाद दोनों ही क्षेत्र में आपको करियर बनाने के पर्याप्त अवसर मिलते हैं. इसके अलावा आप इंडिपेंडेंट लॉयर के रूप में भी अपना करियर शुरू कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले आपको किसी प्रतिष्ठित लॉ फर्म या लीगल एडवाइजर अप्रेंटिस के रूप में काम करना होगा या ट्रेनी लेनी होगी.
  • कानूनी सलाहकार : LLB करने के बाद आप लॉ फ़र्म, निजी कंपनियों, कॉर्पोरेट फ़र्मों, या बैंकों में कानूनी सलाहकार के तौर पर काम कर सकते हैं. 
  • शिक्षक : एलएलबी और एलएलएम (मास्टर डिग्री) करने के बाद, आप किसी लॉ यूनिवर्सिटी में लेक्चरर बन सकते हैं. यानि आप टिचिंग फिल्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं.
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी वकील : पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, और व्यापार के मामलों में माहिर वकीलों को कंपनियां लाखों रुपये सालाना सैलरी देती हैं. ऐसे में यह विकल्प भी करियर के दृष्टिकोण से बेहतर है.
  • साइबर लॉयर : आज के समय में बढ़ते साइबर क्राइम के कारण, साइबर लाॅयर की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. बता दें कि साइबर लॉयर की सैलरी भी अच्छी होती है. 
  • कानून के प्रोफ़ेसर : इस प्रोफेशन में आने के लिए आपको कानून में पीएचडी करनी होगी, जिसके बाद, आप प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों में कानून के प्रोफ़ेसर के तौर पर काम कर सकते हैं.

Top University List: 12वीं के बाद इन टॉप यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन,‌ मिलेगी अच्छी जाॅब

12वीं के बाद वकील कैसे बनें?

अगर आप वकालात में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो वकील बनने के लिए आपको या तो 12वीं के बाद सीधे 5 साल के Integrated Program में एडमिशन लेकर कोर्स पूरा करना होगा या तो फिर आपको ग्रेजुएशन के बाद 3 साल की LLB Degree हासिल करनी होगी. बता दें कि इनमें एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (CLAT), इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (IPU CET) या कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में से कोई एक आपको उत्तीर्ण करना होगा.

AIBE परीक्षा क्या है

एक वकील एक ऐसे पेशेवर में होता है जो कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकता है. लेकिन प्रैक्टिस के लिए उसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया(Council of India) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) पास करनी होती है, जिसके बाद उसे CoP सर्टिफिकेट मिलता है और इसके बाद वह केस लड़ने के योग्य हो जाता है.

घर बैठे इन बड़ी कंपनियों में करें नौकरी, पढ़ाई के साथ करें Work From Home Jobs

वकील की सैलरी कितनी होती है?

एक वकील की जॉ में आप महीने के कम से कम 30,000 रूपये से 50,000 रूपये तक आसानी से कमा सकते है. बता दें कि भारत में एक वकील का सालाना कम से कम का सैलरी पैकेज 6 से 8 लाख रुपए तक का होता है. इस करियर क्षेत्र में आपका जितना अनुभव होता चला जाता है, आप उतना ही ज्यादा पैसा आसानी से कमा सकते हैं.

अब पर्स में पड़े 100 के नोट से घर बैठे इस तरह करें लाखों रुपए की कमाई

वकालत के करियर में अनुभव के साथ आपकी फीस का पैसा अलग से कमाया जाता है मतलब यह फीस आपकी सैलरी के साथ जुड़ जाती है, जिससे डबल कमाई हो जाती है. इसके अलावा आपका हुनर ​​ही आपको एक सफल वकील के तौर पर जल्दी पहचान भी दिलवा देता है, जिस वजह से आफके पास काम की और पैसों की भी कोई कमी नहीं होती हैं. इसके साथ ही वकील बनकर आप कम समय में ही समाज में अपनी एक अलग पहचान सकते हैं.

अंत में, आपको बता दें कि वकील बनने के लिए आपका एलएलबी कोर्स करना अनिवार्य है. इसके बिना आप एडवोकेट नही बन सकते हैं. लेकिन, एलएलबी करने के बाद आपके पास निजी और सरकारी दोनो ही क्षेत्रो में करियर बनाने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे.

Business ideas in hindi: कम लागत में शुरू करें अंधाधुंध कमाई करने वाले ये बिजनेस

जबरदस्त मौका! 5 का एक नोट दिला देगा 21 लाख रुपये तक, बस नोट में छपा होना चाहिए यह चित्र

भूख लगी है…समझ नहीं आ रहा क्या बनाए? ट्राई करें यह टेस्टी, हेल्दी और बेहद ही आसान रेसिपी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *