WhatsApp latest features: WhatsApp ने हम सभी की लाइफ बहुत ही आसान कर दी है. किसी को भी फोटो भेजना हो वीडियो सेंड करना हो या किसी कोंटेंड को शेयर करना हो अपनी लोकेशन शेयर करनी हो व्हाट्सएप से सभी काम बहुत ही ज्यादा आसान हो जाते हैं. व्हाट्सएप नए-नए अपडेट लाकर व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इन सभी फीचर्स को और भी आसान करते जा रहा है. ऐसे में व्हाट्सएप का जल्द ही नया फीचर आने वाला है. यूजर्स को भी इस अपडेट का काफी इंतजार है. आइए यह जानते हैं कि व्हाट्सएप पर जल्द ही कौन से नए फीचर्स आने वाले हैं.
Approve New Participants:
WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप एक नए फीचर Approve new participants पर काम कर रहा है. व्हाट्सएप इस सेटिंग पर काम कर रहा है इसलिए इससे ग्रुप एडमिन नए पार्टिसिपेंट्स के लिए अप्रूवल देंगे. इसका मतलब ग्रुप एडमिन यह तय कर सकेंगे के रूप में कौन है वो और कौन नहीं.
इसे भी पढ़ें: Delhi Traffic Police: दिल्ली पुलिस का नया नियम, अब इन वाहनों पर भी लगाया जाएगा जुर्माना
Phone Number Hiding:
व्हाट्सएप ग्रुप में से अपना नंबर फाइल करने के टीचर को लेकर काम कर रहा है. यानी अगर आप किसी गुट से जुड़े हैं और इस ग्रुप में ऐसे लोग शामिल हैं जिनसे आप अपना नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में यह फीचर आपको उन लोगों से अपना नंबर छुपाने में काम.
Status Update:
व्हाट्सएप अपने नए फीचर में यूजर्स को स्टेटस आसानी से देखने के लिए काम कर रहा है. इस नए फिचर से यूजर्स चार्ट लिस्ट में ही स्टेटस आसानी से देख पाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Urfi Javed Bold Video: फोटो शूट के दौरान लड़खड़ाई ऊर्फी जावेद, लोगों ने कहा-पहले से ही गिरी हो, और कितना गिरोगी?
Online Presence:
व्हाट्सएप के आने वाले नई पिक्चर में यूजेस यहश तय कर पाएंगे कि वे किसको ऑनलाइन होना दिखाना चाहते हैं. यानी अब यूजर सेटिंग में जाकर यह सेट कर सकेंगे कि उन्हें कौन ऑनलाइन देख सकता है.
Admin Delete For Everyone:
व्हाट्सएप के नए फीचर के मदद से यूजर इंटरफेस को बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. इस नए फीचर में ग्रुप एडमिन मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन( delete for everyone) बटन मिलेगा. इस बटन की मदद इस बटन से एडमिन ग्रुप का एडमिन भेजे गए किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकता है और वह मैसेज उसके बाद किसी को भी नहीं दिखेगा.