Weather Update Today: कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली वालों को शनिवार से राहत मिलनी शुरू हुई है. कई दिनों से दिल्ली में उमस वाले घर में काफी परेशान कर रही थी. हालांकि, शनिवार और रविवार को बारिश होने से दिल्ली में तापमान थोड़ा कम हुआ है. बात करें 17 जुलाई की तो दिल्ली में आज भी बादलों का डेरा रहा और बारिश भी झमाझम हुई.
मैदानी क्षेत्रों का हाल रहा कुछ ऐसा:
अगर हम बात करें दिल्ली की तो जहान दिल्ली में झमाझम बारिश से गर्मी से कुछ हद तक कुल दिल्ली के लोगों को राहत मिली तो वहीं गुजरात के कई इलाकों में बारिश का कहर जारी है. गुजरात में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में अभी भी कुछ दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. एक तरफ महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है तो गुजरात की तरह ही महाराष्ट्र में भी कई इलाकों में बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. महाराष्ट्र में बारिश के कहर की बात करें तो शनिवार तक महाराष्ट्र में बारिश से मौत का आंकड़ा 100 के पार रहा.
पहाड़ों में बरस रही है आफ़त:
मैदानी क्षेत्रों मैं भले ही बारिश राहत दिला रही है तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश आसमानी आफत की तरह बरस रही है. धारीवाल उसको चलते जगह-जगहों पर लैंडस्लाइड की घटना देखने को मिल रही है. इसकी वजह से कई रस्ते ब्लॉक हो रहे हैं. बारिश की बात करें तो उत्तराखंड में अभी कुछ और दिनों तक बारिश परेशान करती रहेगी.