Weather Update: देश के कई हिस्सों में बिपरजाॅय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. चक्रवात की वजह से कई राज्यों में आंधी तूफान और बारिश दर्ज की जा रही है. इस वजह से इन जगहों पर तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल बिपरजाॅय चक्रवात राजस्थान में सक्रिय है, लेकिन यह कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है. यह सिस्टम पश्चिमी-दक्षिणी राजस्थान से ग्वालियर चंबल सभाग के उतरी हिस्से से होकर गुजरेगा. इस पूरे सिस्टम का असर 19 से 20 जून तक देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों यहां के कई इलाक़ों में भारी बारिश के साथ आंधी के भी आसार हैं. इस सिस्टम का ज्यादा असर राजस्थान व उत्तर प्रदेश से लगे हिस्सों में रहेगा.
अरे बाप रे! Rakhi Sawant लिफ्ट में गिरी, जैकेट खिसकने से दिख गया सब, लोगों ने कैमरे में कर दिया रिकॉर्ड
मानसून की धमाकेदार एंट्री:
मौसम विभाग(India Meteorological Department) ने उम्मीद जताई है कि इस बार मॉनसून की धमाकेदार एंट्री हो सकती है और मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसी संभावना इसीलिए जताई जा रही है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बन रहा है उससे उम्मीद जताई जा सकती है कि वह इस बार अच्छा मानसून लेकर आएगा.