Weather Update: अगले 3 दिनों तक झमाझम बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी

Weather Update: बीते दिनों भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग में अगले इन दिनों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है.
उत्तर भारत की बात करें तो बीते 15 दिनों में मौसम का जबरदस्त बदलता रूप देखने को मिला है. कभी तेज धूप ने लोगों को परेशान किया तो अभी आंधी-तूफान और तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली. कुल मिलाकर मौसम की कहीं आफत तो कहीं राहत वाली स्थिति रही. इस बीच मौसम विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक अगले रविवार से लेकर आने वाले कुछ दिनों के मौसम के पूर्वानुमान के बारे में बताया गया है. बता दें कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कुछ दिनों से झमाझम बारिश के साथ आंधी तूफान देखा गया, जिसके चलते कई फ्लाइट को डाइवर्ट भी करना पड़ा.

इन राज्यों में 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी!

मौसम विभाग के अनुसार बारिश आंधी तूफान से जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आईएमडी के मुताबिक अरब सागर से आई नमी के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत में रविवार को ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा. उत्तर भारत की बात करें तो मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिमी भारत में 4 दिन तक आंधी तूफान चलने का पूर्वानुमान भी लगाया गया है. वही उत्तर पूर्वी यूपी में बारिश होने का अनुमान है और अन्य इलाकों में आंधी की संभावना है. कुल मिलाकर उत्तर भारत में 28 मई से लेकर 30 मई तक आंधी तूफान और बारिश रहेगी. बात करें हरियाणा, यूपी और पूर्वोत्तर राजस्थान के कुछ इलाकों के बारे में तो यहां भारी बारिश से मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उत्तरी राजस्थान में ओलावृष्टि होने के अनुमान भी लगाया गया है.

Read More: Aaj Ka Rashifal: जानिए आपके पार्टनर के साथ कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें अपना राशिफल

दक्षिण भारत के मौसम का हाल:

मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक तमिलनाडु केरला आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश अगले 5 दिनों के लिए जारी रहने का अनुमान है. यानी अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में हल्की बारिश होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *