Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्य कई दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है. दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत बिहार में शीतलहर और कोल्ड वेव का प्रकोप जारी है. ऐसे में लोगों इतंजार कर रहे हैं कि आखिर ठंड से अबतक राहत मिलेगी. इसी बीच मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों को कड़ाके की ठंड से जल्द ही राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के नजदीक आने से 2 दिनों के बाद उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान के अंदर 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक होगी तापमान में बढ़ोतरी:
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान और आने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इसी के साथ अगले 3 दिनों के भीतर भारत में न्यूनतम तापमान में किसी भी तरीके का कोई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ती देखने को नहीं सकती हैं.
मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरा जारी:
दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों में घने कोहरे की चादर बिछी है. दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा इस कदर छाया है कि दृश्यता बेहद ही कम हो गई है. घोड़े के साथ शीतलहर भी जमकर कहर बरसा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली है.