Weather Forecast: देशभर में मौसम का मिजाज काफी बदलता हुआ नजर आ रहा है. कहीं जमकर बारिश हो रही है तो कहीं, चिलचिलाती गर्मी सबको परेशान कर रही है. अगर बात करें उत्तर भारत की तो कई हद तक आंधी के साथ होने वाली तेज बारिश से गर्मी से राहत जरूर मिली है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) इस बार मानसून की एंट्री भी तगड़ी होने वाली है. जल्द ही मानसून यूपी और बिहार में प्रवेश करने जा रहा है इसके साथ ही दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के चलते मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
इन राज्यों में होगी जबरदस्त बारिश:
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिपरजाॅय चक्रवात का असर देखने को मिलेगा, इसकी वजह से यहां के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. बात करें दिल्ली के आज के मौसम के बारे में तो यहां तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 23 जून तक पूर्वी भारत और मध्य भारत से जुड़े राज्य में हीटवेव की स्थिति बनी रहने की उम्मीद जताई है.
Adipurush में मंदोदरी का रोल निभाने वाली हिरोइन हुस्न की अप्सरा! तस्वीरें देख आप भी एक्ट्रेस पर हो जाएंगे लट्टू
इसके अलावा भारत में 2 से 3 दिनों के दौरान दक्षिणी पश्चिमी मानसून दस्तक देने वाला है. ऐसे में इससे भारत के तमाम हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा गंगीय पश्चिम के कुछ हिस्से, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में मॉनसून आगे बढ़ने की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में तेज बारिश से होगी आफत:
मौसम विभाग की मानें तो अगले 12 घंटों में असम और सिक्के में आंधी तूफान और गरज के साथ तेज़ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी भारत के भी कुछ इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, बात करें दक्षिण भारत की तो तमिलनाडु, कर्नाटका, लक्ष्यदीप, अंडमान निकोबार दीप समूह, तेलंगाना समेत में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है.