Weather Forecast Delay in arrival of monsoon, warning of heavy rain with thunderstorm continues in these states

Weather Forecast: माॅनसून आने में अभी देरी, इन राज्यों में आंधी के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी

Weather Forecast: देशभर में मॉनसून का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. यह इंतजार अब बस खत्म होने ही वाला है. केरल से भारत में मॉनसून दस्तक देने वाला है और इसके बाद जगह जगह बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. एक तरफ जहां देश के बड़े हिस्से में इन दिनों गर्मी से लोग तप रहे हैं, लोगों का घरों से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है. चिलचिलाती गर्मी से लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लेकिन इन सबके बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.

कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज:

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों के अंदर केरल में मानसून प्रवेश करने वाला है. बिहार की बात करें तो मौसम विभाग द्वारा 10 जून के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश पश्चिम बंगाल तेलंगाना पूर्वी झारखंड में भी भीषण गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर के भी कई राज्यों में भीषण गर्मी के आसार जताए हैं.

Post Office Bharti 2023: 10वीं, 12वीं पास के लिए पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

बात करें यूपी की राजधानी लखनऊ और यूपी से सटे गाजियाबाद की तो लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किए जाने के साथ साफ आसमान रहने की संभावना है. वहीं, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री के जाने की संभावना है.

इन राज्यों में होगी जबरदस्त बारिश:

मौसम विभाग ने केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्ष्यदीप, अंडमान निकोबार द्वीप समूह समेत तमिलनाडु में तेज आंधी के साथ जबरदस्त बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पश्चिम राज्य की बात करें तो राजस्थान में कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.

Delhi Metro: अब इस रूट पर भी दौड़ेगी मेट्रो, इन 11 इलाकों के लिए आसान हुआ मेट्रो पकड़ना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *