Weather Alert: देशभर में इन दिनों मौसम का बदलता मिज़ाज देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ की समस्या आ रही है तो कहीं भूस्खलन देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ मैदानी राज्यों में बाढ़ से हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोगों का जीना हराम हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ पहाड़ी हिस्सों में बारिश के चलते भूस्खलन देखने को मिल रहा है, जिससे अब तक कई लोगों की जान भी चली गई है.
पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो वह यहां झमाझम बारिश ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. पश्चिमी यूपी के तमाम हिस्सों में गुरुवार को बादलों की आवाजाही के बीच सूरज की लुकाछिपी का दौर जारी रहा. वही दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई. इन सबके बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई इलाकों में बिजली की चमक और गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
दिल्ली के मौसम का हाल रहेगा बेहाल
मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में आज तेज धूप के साथ आसमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, बीते कई दिनों से दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया है. हालांकि, दिल्ली के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा मुंबई, रत्नागिरी, रायगढ़, भंडारा और सतारा भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पुणे, चंद्रपुर, पालघर और गढ़चिरौली में बिजली की चमक के साथ बारिश के आसार हैं.
सुहागरात में आम्रपाली ने इस बीजेपी सांसद के साथ ऐसे कर दी सारी हदें पार
यूपी और बिहार में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 दिनों में यूपी के कई हिस्सों में बिजली की चमक के साथ तेज़ बारिश होने की संभावना है. ऐसे में इसको लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई है. वहीं, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना इसके अलावा बिहार में 23 जुलाई तक मानसून पहले की तरह कमजोर रहने की उम्मीद है.
प्रेमी के लिए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से ATS की पूछताछ खत्म, अब उठाया जाएगा यह बड़ा कदम
Gold Price Update: सोने की कीमत में चमत्कारी गिरावट! 22 और 24 का गोल्ड तुरंत खरीदें