Weather Update Today: उत्तर भारत में मौसम ने बहुत तेजी से करवट ली है कई इलाकों में बर्फबारी होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ों में मौसम बदलते ही मैदानी समय में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में सुधार देखने को मिल रहा है शहर में धुंध और धुआं कम होते नज़र आ रहा है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
वहीं, दक्षिण भारत की बात कर रहे हैं तो कुछ इलाकों में बारिश लोगों पर आफत बनकर बरस रही है. जिससे अब तक कई जान भी जा चुके हैं.
उत्तर भारत के इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल:
भारतीय मौसम विभाग ने देश के तमाम इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
दक्षिण भारत पर आफत बन बरसेगा आसमान:
दक्षिण भारत की बात करें तो इसमें तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, लक्ष्यदीप, केरल और माहे के अलग-अलग इलाकों में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है.