Vivo X Fold 5G smartphone, know its features and price here

ओ भईया! Vivo लेकर आ गया सबसे तगड़ा फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन, इसके जबरदस्त फीचर्स और कीमत जान होगी हैरानी!

Vivo X Fold: आज के समय में स्मार्टफोन के फोल्डेबल फोन का ट्रेंड काफी चल रहा है. अगर आप भी तगड़े फीचर्स वाला फोल्डेबल स्माटफोन रखने के शौकीन है तो Vivo आपके लिए अपना नया Vivo X Fold 5G फोल्डेबल स्माटफोन लेकर आया है.

Vivo X Fold फोल्डेबल स्माटफोन 5जी इंटरनेट सेवा के साथ आता है. इसके अलावा भी कई ऐसे फीचर्स शामिल हैं जो दूसरे कंपनी के फोल्डेबल स्माटफोन को पीछे कर रहा है. आइए यहां बताते हैं आपको इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स के बारे में जिसे देखकर आप इस फोल्डेबल स्माटफोन को एक बार ट्राई करने के बारे में जरूर सोच सकते हैं.

Vivo X Fold Features:

Vivo का Vivo X Fold फोल्डेबल स्मार्टफोन के साइज की बात करें तो यह 8.3 इंच मिल जाता है. इसका मेन डिस्प्ले 6.53 इंच का है और इसमें फोल्डेबल स्क्रीन लगी हुई है, जिसकी मदद से आप इसे आसानी से फोल्ड कर सकते हैं.

Vivo X Fold 5G smartphone, know its features and price here

आज के टाइम में सभी चाहते हैं कि उनके पास अच्छी कैमरा क्वालिटी वाला फोन हो तो इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का रीयर कैमरा और 8MPका पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस और 12MPका टेलिफोटो लेंस इसके अलावा 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है. वहीं, फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 16MP का सिंगल कैमरा मिल जाता है. इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको Android 12, Origin OS Ocean ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है. वहीं, इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4Nm) प्रोसेसर चिप मिल जाता है. इस फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें नॉन रिमूवेबल(Non Removable) बैट्री देखने को मिल जाती है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसके अलावा आप 10W के रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए यह यूएसबी टाइप सी पोर्ट सपोर्ट करता है.

Amrapali ने पिंक नाइटी पहनकर जीता Nirahua का दिल, गोद में चढ़कर दोनों ने किया रोमांस, इंटरनेट पर मचा बवाल

अगर Vivo X Fold फोल्डेबल स्माटफोन के स्टोरेज की बात करें तो यह फोन दो वेरिएंट में आता है पहला 12GB RAM और 256GB ROM के साथ आता है और दूसरा, 126GB RAM और 512GB ROM के साथ आता है.

Vivo X Fold Price:

Vivo X Fold फोल्डेबल स्माटफोन की मार्केट प्राइस की बात करें तो यह आपको 1,07,000 रुपये में मिल जाएगा. लेकिन अगर आप इसे डिस्काउंट में खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. यहां आपको मार्केट प्राइस से कम कीमत पर यह फोल्डेबल स्माटफोन मिल जाएगा.

अरे बाप रे! Rakhi Sawant लिफ्ट में गिरी, जैकेट खिसकने से दिख गया सब, लोगों ने कैमरे में कर दिया रिकॉर्ड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *