Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड वासियों और घूमने के लिए आने वाले टूरिस्टों के लिए बेहद ही जरूरी खबर सामने आ रही है. अगर आप नैनीताल में किसी वजह से आ रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ ले. दरअसल 25 सितंबर से 29 सितंबर 2022 तक नैनीताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग निकट (वन विभाग चौकी रानीबाग) और हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग निकट (रानीबाग पुल) पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक तथा अपराह्न 3 से 4 के मध्य पूर्णरूप से यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Ankita Murder Case: CM धामी हुए सख्त! आधी रात को आरोपी के रिसोर्ट पर चला बुलडोजर
इस वजह से प्रतिबंधित रहेगा यातायात:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोला नदी के कटाव के कारण पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के टावर संख्या 17 के निकट अत्यधिक भूस्खलन होने के कारण टावर संख्या 17 और 16 को दूसरे स्थान पर स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है. ऐसे में पुराने टावर से कंडक्टर को निकालने और नए टावर के बीच कंडक्टर को खींचने का कार्य किया जाना है. इस कारण कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Navratri 2022: कल से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, जानें कलश स्थापना की विधि और शुभ मुहूर्त
बताया जा रहा है कि यातायात प्रतिबंध के समय पुलिस की तैनाती के साथ ही मार्ग पर दिशा सूचक नोटिस बोर्ड व कार्मिक निर्धारित परिधान में यात्रियों का मार्ग निर्देशन करेंगे.