Urfi Javed

Urfi Javed: हद से ज्यादा बोल्ड दिखीं ऊर्फी, बिना ब्रा के सिर्फ हाथों से ढका बदन

Urfi Javed: ऊर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है. उर्फ आए दिन ऊर्फी ऐसा लुक सामने लेकर आती हैं जिससे सभी हैरान हो जाते हैं. कुछ दिनों पहले उर्फी सिर्फ गुलाब के फूलों से अपने बदन को ढकती नज़र आईं थी. इसे देखकर सभी काफी ज्यादा हैरान हो गए थे. लेकिन अब उर्फी की जो फोटो वायरल हो रही है उसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वायरल फोटो में कुर्सी बिना ब्रा के अपने हाथों से अपने बदन को ढकती हुई नजर आ रही हैं.

इसे भी पढ़ें: अचानक बगल की सीट पर रतन टाटा के बैठने से बदली इस शख्स की किस्मत, सोशल मीडिया पर शेयर किया पूरा किस्सा

खूब वायरल हो रही है बिना ब्रा की उर्फी की तस्वीरें:

दरअसल, उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में दो फोटो लगाई थी. इन फोटोस में उन्होंने एक तरफ येलो कलर की ब्रा पहनी हुई है और दूसरी तरफ कुछ भी नहीं पहना है. दूसरी तरफ उन्होंने अपने बदन को सिर्फ़ अपने हाथों से ढका हुआ है. वैसे तो उर्फी की हर तस्वीर काफी बोल्ड और हैरान कर देने वाली होती है, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई है. इन तस्वीरों को उसी के फैन क्लब में काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है, जिस पर लोग काफी हैरान भी हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी जमकर दे रहे हैं.

साल 2016 में शुरू हुआ था उर्फी का टीवी करियर:

आपको बता दें कि उर्फी ने साल 2016 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था. वे अपने पहले शो ‘बड़े भैया की दुल्‍हनिया’ में अवनी पंत के किरदार में नजर आई थीं. इसके अलावा उर्फी ने ‘चंद्र नंदिनी’ ‘मेरी दुर्गा’ में जैसे शो में काम किया है. उर्फी जावेद बीते साल बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नजर आई थीं.बता दें कि इस शो के बाद ही एक्ट्रेस की लोकप्रियता में काफी इज़ाफ़ा देखा गया. हाल ही में एक्ट्रेस एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आई थीं.


2 thoughts on “Urfi Javed: हद से ज्यादा बोल्ड दिखीं ऊर्फी, बिना ब्रा के सिर्फ हाथों से ढका बदन”

  1. Pingback: Tax Savings Tips: बच्चों की पढ़ाई और एजुकेशन लोन पर मिलता हैं टैक्स छूट का फायदा, जानिए पूरा तरीका - All in one khabar

  2. Pingback: दूल्हे ने शादी के स्टेज पर साली को ही कर लिया kiss, देखते ही बोखला गई दुल्हन! मेहमानों ने दिया ऐसा रिएक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *