Tips For Pink Lips

Tips For Pink Lips: आप भी पाना चाहते हैं हीरोइनों जैसे गुलाबी होंठ, तो आज से ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Tips For Pink Lips: हर इंसान की चाहत होती है कि हमारे होंठ भी गुलाब की तरह मुलायम और गुलाबी हो. अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए आए दिन कई स्किनकेयर रूटीन को भी फॉलो करते हैं. होंठ काले होने या होठों पर पिगमेंटेशन का होने का एकमात्र कारण होता है सस्ते या डुप्लीकेट प्रोडक्ट का निरंतर इस्तेमाल करना. ये लोकल प्रोडक्ट्स धीरे-धीरे होंठों को भद्दा और काला बनाते चले जाते हैं क्योंकि इन लोकल प्रोडक्ट्स में खराब केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो हमारे होठों के लिए बेहद ही खतरनाक होते हैं. लेकिन आज हम आपको यहां ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने होठों को गुलाब की पंखुड़ियों के जैसे मुलायम और गुलाबी कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं घरेलू नुस्खों के बारे में…

Read More: Home Remedies For Skincare: इन घरेलू नुस्खों से चेहरे से हटाएं दाग-धब्बे,‌ महंगे प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं

अपनाएं इन घरेलू नुस्खों को:

शहद:

शहद को होठों पर लगाने से होंठ हाइड्रेटेड रहते हैं. यह लिप्स की स्किन की इलास्टिडिटी को बरकरार रखता है. बता दें कि शहद में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. ऐसे में शहद होठों के लिए बेहद ही फायदेमंद है.

कच्चा दूध:

कच्चे दूध को लिप्स पर लगाने से लिप्स मुलायम होते हैं. बता दें कि दूध में विटामिन ए पाया जाता है जो होठों को नमी देने में काफी असरदार होता है.

Read More: Weight Loss Tips: वजन कम करने का सबसे सटीक उपाय, अपनी डाइट में शामिल करें यह 3 सलाद

गुलाब जल:

गुलाब जल को होठों पर लगाने से होंठ गुलाब जैसे गुलाबी रंग के होते हैं. यह होठों का कालापन दूर करने के लिए बेहद ही असरदार होता है. ऐसे में अगर आप भी अपने होठों को गुलाबी बनाना चाहते हैं तो अपने लिप केयर में गुलाब जल को जरूर शामिल करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *