15 अगस्त में पहली बार किया गया ये खास इंतजाम, PM मोदी के संबोधन के दौरान पतंग ना गिरे,इसके लिए किए गए कड़े सुरक्षा इंतजाम

15 अगस्त में पहली बार किया गया ये खास इंतजाम, PM मोदी के संबोधन के दौरान पतंग ना गिरे,इसके लिए किए गए कड़े सुरक्षा इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस 2022: वैसे तो स्वतंत्र दिवस से पहले देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कई सारे इंतजाम किए गए हैं. इस बार पहली बार 15 अगस्त में प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम होने वाले संबोधन और ध्वजारोहण समारोह के दौरान लाल किले के अंदर पतंगों को गिरने से रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

किया गया है इस तरह का पहला सुरक्षा इंतजाम:

15 अगस्त को ध्वजारोहण समारोह और पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान लाल किले के अंदर पतंगों को गिरने से रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम किया गया है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने 231 नियमित पतंग उड़ाने वालों से सहयोग मांगा है. बताया गया कि यह लोग सुबह करीब 3 घंटे तक लाल किला के आसपास साफ आसमान सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करेंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अपने क्षेत्र के सभी कुशल पतंगबाज़ों की पहचान कर ली है और वे 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक यानी 3 घंटे तक जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन और ध्वजारोहण समारोह चलेगा तब तक आसमान साफ रखने में सहयोग करेंगे.

आपको बता दें कि इस आदेश के तहत दिल्ली पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस दौरान पैराग्लाइडर, पैरामीटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले विमान, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के बैटरी से चलने वाले एयरक्राफ्ट और पैर जंपिंग उड़ान पर 15 अगस्त तक प्रतिबंध लागू किया गया है. इसको लेकर पुलिस लगातार पैनी नज़र रखे हुए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *