Smartphones of this company beat Apple and Xiaomi, became the country's top 5G Smartphone brand

इस कंपनी के स्मार्टफोन ने पछाड़ा Apple और Xiaomi को, बनीं देश की Top 5G Smartphones की ब्रांड

Top 5G Smartphones: देश में 5G सर्विस शुरू होने के साथ ही 5G स्मार्टफोन की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. यहां हम आपको देश के टॉप फाइव 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं इन 5G स्मार्टफोन के बारे में.

इस कंपनी के 5G Smartphone है देश के Top 5G Smartphones:

देश के नंबर वन 5G स्मार्टफोन की बात करें तो यह सैमसंग (Samsung) कंपनी का है. इंडियन मार्केट में इस कंपनी के 5G स्मार्टफोन का दबदबा कायम है. डाटा की बात की जाए तो सैमसंग कंपनी 31% मार्केट शेयर के साथ देश का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. वही दूसरे नंबर की बात करें तो सैमसंग कंपनी के बाद 5G Smartphone की लिस्ट में Xiaomi का नाम आता है. टाॅप 5G Smartphone की लिस्ट में इसके बाद Realme और Vivo आते हैं.

आखिर किसका 5G नेटवर्क है बेस्ट:

Ookla की रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल 89% लोगों ने 5G स्मार्टफोन को परचेस किया है. देश के सबसे बड़े 5G नेटवर्क प्रोवाइडर की बात करें तो इसमें Jio 67.4% के साथ देश का सबसे बड़ा 5G नेटवर्क प्रोवाइडर बन चुका है. जिओ के बाद Airtel 61.1% और Vi 56% ने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *