Skin Care Tips After Holi

Skin Care Tips After Holi: होली खेलने के बाद ऐसे रखें स्किन का ख्याल, वापस दमक उठेगी त्वचा

Skin Care Tips After Holi: होली का त्यौहार बस कुछ दिनों में आने ही वाला है. सभी लोगों को रंगो के त्यौहार होली के लिए बेसब्री से इंतजार होता. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें होली बहुत ज्यादा पसंद नहीं होती क्योंकि केमिकल से भरे रंगों से स्किन खराब हो जाती है. होली खेलने से अक्सर लोगों की स्किन में एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय है जिसको इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं. यह स्किन से संबंधित एलर्जी व रुखी-बेजान त्वचा को निखारने में काफी कारगर साबित होते हैं. अगर आप इन घरेलू उपायों को फॉलो करेंगे तो रंगों के साइड इफेक्ट से बच सकते हैं.

बेसन का फेस पैक:

अगर आपने जमकर होली में रंगों से खेला है तो स्किन एलर्जी के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं लेकिन अगर आप ऐसे में बेसन का फेस पैक लगाते हैं तो इससे आप कई हद तक स्किन एलर्जी से बच सकते हैं. बेसन का फेस पैक बनाने के लिए आपको दो चम्मच बेसन में एक चम्मच हल्दी डालनी है. इसके बाद अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको इसमें एक चम्मच कच्चा दूध डालना है और अगर आपके स्किन ड्राई या कंबीनेशन हैं तो इसमें आपको एक चम्मच मलाई मिलानी है. इन्हें डालने के बाद अच्छी तरह से मिला लें और अब इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई करें और सूखने के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें. इसके बाद रंगों से खराब आपकी स्क्रीन पर पहले से काफी ज्यादा चमकदार हो जाएगी और चेहरा पहले से काफी ज्यादा मुलायम हो जाएगा.

Read More: Tips For Pink Lips: आप भी पाना चाहते हैं हीरोइनों जैसे गुलाबी होंठ, तो आज से ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक:

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक होली पर खेले गए रंगों को चेहरे से हटाने के लिए कारगर साबित होता है. मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को मुंह पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें और सूखने के बाद ताजे पानी से हल्के हाथ से रगड़ते हुए धो लें, इसके बाद आपका चेहरा खिल उठेगा.

केले का फेस पैक:

केले में काफी ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व शामिल होते हैं जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. होली खेलने की वजह से स्किन रूखी-बेजान हो जाती है. केले का मास्क इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन का खोया हुआ निखार वापस पा सकते हैं. केले के पैक को बनाने के लिए आपको एक केले को अच्छी तरह से मैच कर लेना है अब इसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर चेहरे पर लगाना है. जब यह सूख जाए तो इसके बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे धो लें. इससे आप अपनी त्वचा की खोई हुई चमक को वापस पा लेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *