दिल्ली, स्वतंत्रता दिवस: देश की राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बार फिर से आतंक का साया मंडराने लगा इसके लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो(IB) ने 15 अगस्त से पहले दिल्ली में लश्कर-ए-तैयबा(LeT), जैश-ए-मोहम्मद(JeM) और अन्य कट्टरपंथी समूह की ओर से आतंकी हमले के लिए दिल्ली में अलर्ट जारी किया है.
आईबी ने 10 पन्नों की रिपोर्ट जारी की है जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली को लश्कर, जैश और अन्य कट्टरपंथी समूहों का खतरा है. इस वजह से आईबी की ओर से दिल्ली पुलिस को स्वतंत्रा दिवस से पहले लाल किले में एंट्री के लिए सख्त नियम लागू करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस रिपोर्ट में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए हमले और उदयपुर और अमरावती जैसी घटनाओं का उल्लेख भी किया गया है.