Kanwar Yatra 2022: हिन्दी पंचांग का पांचवा महीना यानी सावन शुरू हो गया है. हिंदू मान्यताओं के हिसाब से इसे बेहद ही पावन महीना माना जाता है. सावन के महीने की शुरुआत होते ही कावड़ यात्रा भी शुरू कर दी जाती है. लेकिन इस बार कावड़ यात्रा के उत्साह के बीच आतंकी हमले का खतरा मंडराता नजर आ रहा है.
गृह मंत्रालय ने की एडवाइजरी जारी:
गृह मंत्रालय को कावड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खुफिया इनपुट मिला है. इसके बाद उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में एडवाइजरी जारी कर दी गई है. सभी राज्यों कि राज्य सरकारों को कावड़ यात्रा करने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए कड़ी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए रेलवे बोर्ड को भी सुरक्षा कड़ी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. सभी जगहों पर कावड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है और उन्हें हर जगह पर तैनात कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2022: 2 साल के बड़े अंतराल के बाद 14 जुलाई से शुरू होगी उत्तराखंड में कावड़ यात्रा, जोरों शोरों पर है तैयारी
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए खड़े किए गए इंतजाम:
आपको बता दें कि इस साल कावड़ यात्रा 2 साल के बड़े अंतराल के बाद हो रही है. ऐसे में भारी मात्रा में कावड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन और सोशल मीडिया से कड़ी निगरानी की जा रही है.
इस पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है और इस तरह के बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. उनका कहना है कि कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 10,000 पुलिसकर्मी, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां, आतंक निरोधी दस्ता और बम स्क्वायड के साथ ही जल पुलिस के जवानों को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है.
Pingback: Kanwar Yatra 2022: कावड़ यात्रा के बीच दिखा शिवभक्ति और देशभक्ति का अद्भुत संगम, कांवड़ियों ने फहराया शान से