September New Rules: आज से 2022 का सितंबर महीना शुरू होने जा रहा है ऐसे में आज से कई नियमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसका सीधा असर आम आदमी के जीवन पर भी पड़ेगा. 1 सितंबर से यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स में इजाफा हो जाएगा. एलपीजी(LPG) गैस की कीमत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं, जनरल इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े एजेंट भी महंगाई की चपेट में आएंगे क्योंकि कंपनी ने कमीशन में कटौती कर दी है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आज से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में क्या फर्क पड़ने वाला है.
इसे भी पढ़ें: Indian Navy Bharti 2022: नेवी में 10वीं 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
यमुना एक्सप्रेसवे पर बढ़ेगा टोल टैक्स:
दिल्ली आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है. दरअसल, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा और आगरा के बीच 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे टोल टैक्स में बढ़ोतरी के लिए मंजूरी दे दी. इसका सांप मतलब यह है कि 1 सितंबर 2022 से यमुना एक्सप्रेस पर पर सफर करना अब महंगा हो जाएगा. इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा.
एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव:
एलपीजी सिलेंडर के हर महीने की पहली तारीख में कीमत पर बदलाव किया जाता है. अब इस बार समीक्षा के बाद ही पता लगेगा कि आखिर इस बार कीमत बढ़ेगी या घटेगी. हालांकि लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि रसोई गैस के दामों में एक बार फिर इजाफा ना हो जाए.
इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट का कम होगा कमीशन:
1 सितंबर से बीमा एजेंटों का कमीशन कम हो जाएगा. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण में जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को एजेंट का कमीशन सीमित करने को कहा है. इसका मतलब है कि एक सितंबर से बीमा कंपनियां 20 फ़ीसदी ही कमीशन देंगे. आपको बता दें कि अभी तक एजेंट को बतौर कमीशन 30 से 35 तक मिलता था.