Seema Haider News: हरियाली तीज के त्यौहार के मौके पर सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें सीमा हैदर हरी साड़ी, सिंदूर, बिंदी में पूजा-अर्चना करते हुए दिख रही हैं.
सीमा हैदर ने मनाई हरियाली तीज
पाकिस्तान की सीमा हैदर(Seema Haider) और नोएडा के सचिन मीणा(Sachin Meena) की लव स्टोरी लगातार चर्चा में बनी हुई है. अक्सर सीमा हैदर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अब शनिवार को हरियाली तीज के त्यौहार के अवसर पर सीमा हैदर का एक और वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में सीमा हैदर पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दे रही हैं. बता दें कि वीडियो में सीमा हैदर हिंदू महिलाओं की तरह हरियाली तीज के अवसर पर हरे रंग की साड़ी पहने, माथे पर सिंदूर और बिंदी लगाए तुलसी पूजा करते हुए दिख रही हैं.
सीमा हैदर ने लगाए जय श्रीराम के नारे!
हरियाली तीज के मौके पर सीमा यादव के वायरल वीडियो की शुरुआत सीमा हैदर के जय श्रीराम के नारे से शुरू होती है. वीडियो में सबसे पहले सीमा हैदर हाथ जोड़कर जय श्री राम कहती है और इसके बाद कहती हैं कि आज वह हरियाली तीज का त्यौहार अपने परिवार के साथ मना रही है और अपने पति की दीर्घायु के लिए पूजा कर रही हैं. इसके बाद सीमा हैदर वीडियो में आगे कहती हैं कि वह अपने पूरे परिवार के साथ देश की खुशहाली और हरियाली की कामना करते हुए विश्वास करती हैं कि माननीय मोदी जी और योगी जी तंत्र में देश तरक्की करेगा और खुशहाली आएगी. वीडियो के आखिरी में सीमा हैदर फिर से पूरे हिंदुस्तान को पर्व की बधाई देती हैं और आखिरी में हिंदुस्तान जिंदाबाद! जय श्री राम! का जयकारा लगाती हैं.
‘कराची टू नोएडा’ सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म! इस दिन होगी रिलीज
सीमा हैदर का वायरल वीडियो
सीमा हैदर ने लगाए 'जय श्री राम के नारे'।#SeemaHaider #सीमाहैदर pic.twitter.com/I35Y2M31QX
— Nitin Yadav (@nitinyadav9258) August 19, 2023
इससे पहले भी कह चुकी हैं ‘भारत माता की जय’
हालांकि, इससे पहले भी आपने सीमा हैदर का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वीडियो देखा होगा. वीडियो में सीमा हैदर ने अपने घर की छत पर तिरंगा लहराया था और इसके बाद भारत माता की जय के नारे भी लगाए थे. इस मौके पर सीमा हैदर तिरंगे रंग की साड़ी में नजर आईं थी.
यह भी देखें
‘कराची टू नोएडा’ सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म! इस दिन होगी रिलीज
Aaj Ka Rashifal: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, यहां जानिए कैसा रहेगा आपका दिन
Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोने की कीमत में रिकॉर्डतोड़ गिरावट, जानें 10 ग्राम का ताजा रेट