उत्तराखंड: प्रदेश के रामनगर के ढेला नदी में भयानक हादसा हुआ है. इस हादसे में पर्यटकों से भरी कार ढेला नदी में पलट गई. खबर सामने आई है कि कार के ढेला नदी में पलटने से 9 लोगों की मौत हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन में कार के सभी लोगों को बाहर निकाला गया जिनमें एक बच्ची जीवित निकाली गई. बाकी, 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, मृतकों की पहचान की जा रही है.
हादसे के बारे में डीआईजी ने दी ये जानकारी:
कुमाऊं रेंज के डीआईजी आनंद भरण के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी लोग पंजाब के रहने वाले थे. सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते ढेला नदी उफान पर थी जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया.
तेज़ रफ्तार से चल रही थी कार:
बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 5 बजे की है. चश्मदीदों के मुताबिक तेज रफ्तार से चल रही इस कार को देखते हुए चश्मदीदों ने इस कार को रोकने की कोशिश भी थी तेज रफ्तार होने के कारण भी है उसे रोक नहीं पाए. सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण ढेला गांव की नदी का जलस्तर भी काफी तेज था जिस वजह से यह कार दुर्घटना का शिकार बन गए.
बताया जा रहा है कि इस जवाब पर पहले भी ऐसे काफी हादसे हो चुके हैं.
CM ने हादसे पर जताया शोक, राहत कार्य चलाने के लिए दिए निर्देश:
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर के ढेला नदी में हुए इस हादसे को लेकर ट्विटर के जरिए शोक जताया और जल्द ही राहत कार्य चलाने के दिशा निर्देश दिए.
अन्य कार सवारों के बचाव के लिए तेजी से राहत कार्य चलाने हेतु स्थानीय प्रशासन को निर्देशित कर दिया है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 8, 2022