PM Kisan Yojana: जून का महीना किसानों के लिए काफी उम्मीदों से रहता है क्योंकि यही वह महीना है जब देश भर के ज्यादातर हिस्सों में मानसून एंट्री लेता है. इस बार का जून किसानों के लिए मॉनसून के साथ आर्थिक स्थिति से भी महत्वपूर्ण होने जा रहा है.
मोदी सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाना है, अब इन दिनों इसको लेकर तेजी से चर्चा चल रही है.
Post Office की इस धांसू स्कीम पर निवेश से मिलेंगे 10 लाख से ज्यादा की रकम, यहां है पूरी डिटेल
मीडिया खबरों की माने तो सरकार इस योजना के तहत 14वीं किस्त को 30 जून 2023 तक भेज सकती है. हालांकि आपको बता दें कि इसको लेकर सरकार की ओर से अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन अगर सरकार इस महीने ही किस्त भेज देती है तो किसानों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा. इस योजना से जुड़े 12 करोड़ किसानों के लिए इंतजार खत्म हो जाएगा और उनके लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगी.
इस योजना के तहत सालाना इतने रुपये मिलती है किस्त:
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार द्वारा साल भर में किसानों के खातों पर 6000 रुपये भेजे जाते हैं. इन पैसों को 2000 रुपये करके तीन किस्तों के रूप में हर 4 महीने में किसानों के खाते में भेजा जाता है.
सरकार द्वारा इस योजना के तहत अब तक 13 किस्ते भेज जा चुकी है लेकिन, अब किसानों की 14वीं किस्त का समय आ गया है. सभी के मन में यही शंका है कि आखिर कब उनके अकाउंट में 2,000 रुपये की 14वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी.