Petrol-Diesel Price Petrol-Diesel can be cheaper before the elections Know Price

Petrol-Diesel Price: चुनाव से पहले सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल? जानें कीमत

Petrol-Diesel Price: बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमत से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि आगामी दिनों में कई राज्यों में चुनाव होने हैं ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के आसार बन रहे हैं.

कितना सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?

इस वक्त कंपनियों को करीब ₹4 प्रति लीटर का सरप्लस मिल रहा है. ऐसे में कंपनियों के लिए दाम घटाना मुमकिन है. आने वाले दिनों में हिमाचल और गुजरात में चुनाव होने हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के कयास बढ़ गए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर तेल मार्केटिंग कंपनी करीब ढाई रुपए प्रति लीटर तक राहत दे सकती है.

इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल-डीजल का रेट:

इंटरनेशनल मार्केट में जहां क्रूड 100 डाॅलर प्रति बैरल पर मिल रहा है तो रूस से भारत को 25 डाॅलर प्रति बैरल पर मिल रहा है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों की वजह से रूस ने अपने तेलों का दाम घटाकर 18 से 25 डाॅलर प्रति बैरल तक कम कर दिया है. इसके अलावा कुछ और देशों में भारत को कम या ज्यादा डिस्काउंट पर क्रूड आयात करने का मौका मिल जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *