Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर मे हुए भयानक ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत होने की पुष्टि की जा चुकी है. घटनास्थल से काफी तेजी के साथ मलबा हटाने का कार्य जारी है. बता दें कि इस कार्य के लिए यहां करीब एक हजार मजदूर काम कर रहे हैं. कुछ मजदूर रेल की पटरियों को ठीक करने का कार्य कर रहे हैं तो कुछ मलबे का हटा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि कल 5 जून तक ट्रैक दुरुस्त हो जाएंगे. फिलहाल करीबन 36 घंटे से ट्रेन सेवाएं बाधित हैं. 90 ट्रेनें रद्द कर दी गईं है और 46 का रूट बदला गया है. रेल सेवाओं को काफी नुकसान पहुंचा है जिस को ठीक करने के लिए काफी मशक्कत की जा रही है और काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है ताकि रेलवे सुविधाएं सही रूप से संचालित की जा सकें.
#WATCH ओडिशा: बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर ट्रैक ठीक करने का काम जारी है।#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/x5sEWOUWkE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2023
मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर चालू:
बालासर रेल हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया गया इसके बाद यह लगभग पूरा हो चुका है. घटनास्थल पर काफी मलबा पड़ा हुआ है. इसके साथ ही रेल पटरियों के बीच थोड़े उड़ चुके हैं. ऐसे में इसके लिए करीब 1000 मजदूर तेजी से काम में जुटे हैं कुछ मजदूर मलबा हटाने का काम कर रहे हैं तो दुसरी तरफ कुछ रेल पटरियों को बिछाने के कार्य में जुटे हुए हैं. यह कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है जिसके लिए मौके पर 7 पॉलिकेन मशीन, 5 जेसीबी और 2 बड़ी ट्रेन शामिल की गई है. दोनों ही कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है ताकि ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से शुरू की जा सके. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल पर सभी कार्यों को तेज गति से करने के निर्देश जारी किए हैं.
घटना से 288 की मौत, 382 का अस्पताल में इलाज जारी:
दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि ट्रेन की सामान्य सेवाओं को शुरू करने के लिए कार्य को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश की जा रही है, अभी तक मृतकों की संख्या 288 है. उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे से अभी तक कुल 1175 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें से 793 लोगों का इलाज कर उनको छुट्टी दे दी गई थी जबकि अभी भी 382 लोगों का इलाज जारी है.
Read More: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA Hike को लेकर चौंकाने वाला अपडेट
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के घायलों को प्रदान की जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए भुवनेश्वर पहुंच गए हैं.