International Flight: दूसरे देश से फ्लाइट से भारत में आने वाले यात्रियों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए नए नियमों को लागू किया गया है. इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए भारत के इस नए दिशा निर्देश से अब फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा अब और भी ज्यादा लंबी हो सकती है. दरअसल अब नेशनल फ्लाइट से यात्रा करके भारत आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर रेंडम सेंपलिंग किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से यात्रा करके भारत पहुंच रहे हैं तो आपको नियमों का पालन करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए नए नियम:
अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट के लिए नए नियम के मुताबिक इंटरनेशनल फ्लाइट से यात्रा कर रहे यात्रियों के यात्रा के उपरांत एयरपोर्ट पर रैंडम तरीके से किसी भी यात्री जांच का सैंपल लिया जा सकता है. इसके अतिरिक्त अगर लाइट के दौरान फ्लाइट क्रु मेंबर को लगता है किसी यात्री की जांच जरूरी है तो वह इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दे सकते हैं. फ्लाइट के उपरांत ही उस यात्री की जांच की जा सकती है.
अगर पॉजिटिव हुए तो…
फ्लाइट के उपरांत अगर जांच में आप पॉजिटिव पाए जाते हैं तो जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए मेडिकल टीम आपका सैंपल कलेक्ट करेगी और इसके साथ ही आपको क्वारंटाइन भी किया जा सकता है.
मास्क पहनना हुआ अनिवार्य:
हैदराबाद में नए दिशा निर्देश के तहत सारी आउटडोर एक्टिविटी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. इसी के साथ राजस्थान में भी जिनोम सीक्वेंसिंग को अनिवार्य कर दिया गया है. अन्य राज्य भी कोरोना को लेकर नए दिशा निर्देशों के तहत कार्य हेतु आगे बढ़ रहे हैं