Nokia Smartphone Nokia launches flip phone, once full charge will give 18 days backup

Nokia Smartphone: नोकिया ने लांच किया फ्लिप फोन, एक बार फुल चार्ज करने पर देगा 18 दिन का बैकअप

Nokia Smartphone: लंबे समय से भारतीय बाजार में नोकिया का दबदबा है. एक समय था जब हर दूसरे इंसान के हाथ में सिर्फ नोकिया कंपनी के फोन ही मिलते थे. अब समय के साथ साथ कंपनी मार्केट में नए-नए स्मार्टफोंस ला रही है जो बाजार में धमाकेदार एंट्री के साथ आ रहे हैं. इसी कड़ी में नोकिया अब फिर से एक ऐसे स्मार्टफोन को लेकर आ रहा है जिसकी चर्चा चारों ओर तेजी से होने लगी है.

इसे भी पढ़ें: Smartphone Blast: सावधान! बम की तरह फट सकता है आपका स्मार्टफोन, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

Table of Contents

Nokia Smartphone- Flip Phone:

Nokia ने हाल ही में स्लिप फोन को लॉन्च किया है. यह फोन में अन्य स्मार्टफोन से थोड़ा हटकर है. अगर Nokia 2780 Flip की खासियत की बात करें तो यह दो स्क्रीन वाला फोन है जिसकी स्क्रीन 1.77 इंच की है. सबसे खास बात यह है कि इस फोन को एक बार फुल चार्ज किया जाए तो यह फोन 18 दिन तक ऑन रहता है.

इसे भी पढ़ें: Royal Enfield की Electric Bike होगी लांच, कंपनी ने फाइनल की तारीख

मात्र 6700 रुपए का Nokia Smartphone:

इस फोन को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत वहां पर 80 डाॅलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से 6700 रुपए है. हालांकि भारत में इस फोन को कब तक लांच किया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *