New Rules in India 2023: नए साल की शुरुआत होने के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. साल 2023 की शुरुआत होने जा रही है और इसके साथ ही नया साल के शुरू होते ही कुछ ऐसे परिवर्तन होते हैं जो आपके जीवन पर तत्काल प्रभाव डालते हैं. ऐसे परिवर्तनों और बदलावों को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आने वाले नए साल में आपको किसी भी तरह के नए बदलाव से दिक्कत का सामना ना करना पड़े. साल 2023 में आपका कोई भी जरूरी काम बचा हुआ है तो उसे इस महीने की अंतिम तारीख यानी 31 दिसंबर तक जल्दी से निपटा लें ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
New Rules in India 2023:
इस आर्टिकल में जाने हैं अगले महीने की 1 तारीख से कौन से नियम लागू किए जाएंगे और किस तरीके से और में बदलाव होंगे.
बैंक लॉकर के लिए नए नियम:
RBI के द्वारा जारी किए गए नए बैंक लॉकर नियम 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होंगे. आपको बता दें कि इस नियम के लागू होने के बाद बैंक लॉकर्स के संबंध में मनमानी नहीं कर पाएंगे. वहीं, अगर लॉकर में रखे गए सामान को किसी भी तरीके का नुकसान होता है तो इसके लिए बैंक जिम्मेदार होगा. ऐसे में अगर आपके पास बैंक लॉकर है तो आपको आरबीआई द्वारा जारी किए गए इस नए बैंक लॉकर नियम के साथ समझौता करना होगा. इस नए नियम में बदलाव की जानकारी ग्राहकों को s.m.s. और अन्य माध्यमों से दिए जा रहे हैं.
GST चालान:
अगर आप एक कारोबारी हैं तो आपके लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, सूत्रों के मुताबिक 5 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार करने वाले कारोबारियों को एक जनवरी 2023 से ई-चालान या इलेक्ट्रॉनिक बिल जनरेट करने की आवश्यकता होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह सीमा 20 करोड़ रुपयों की थी.
क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव:
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव होगा. क्रेडिट कार्ड के नियमों में यह बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक कई बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान के लिए अपनी रीवार्ड प्वाइंट्स स्कीम में बदलाव कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको 31 दिसंबर तक क्रेडिट कार्ड के रीवार्ड प्वाइंट्स को रिडीम करना होगा.
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट:
आपको बता दें कि कई राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है. ऐसे में अगर इस तारीख तक आपकी कार में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होगी तो आपका चालान हो सकता है. हालांकि, इसके लिए राज्य प्रशासन बार-बार समय सीमा बढ़ा देती है.
सीएनजी पीएनजी की कीमतों में उतार-चढ़ाव:
महीने की पहली तारीख के आसपास सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है. आपको बता दें कि दिल्ली और मुंबई में पेट्रोलियम कंपनी हर महीने के पहले हफ्ते में गैस के दामों में बदलाव करती है. इस महीने में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है.