Name Astrology: ज्योतिष(Astrology) में नाम का विशेष महत्व है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र में नाम ज्योतिष(Name Astrology) में एक महत्वपूर्ण शाखा है. आपको बता दें कि ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर को देखते हुए भविष्यवाणी की जाती है. ऐसे में व्यक्ति का नाम उसके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ बता देता है. हम आपको यहां बताएंगे कि कौन से अक्षर के नाम वाले लोग भाग्यशाली माने जाते हैं.
हिंदी में जिन लोगों का नाम ये, यो, ध, भा, भी, भू, भे, फा, ढा, दी, दू, ञ, दे, दो, चा, ची और अंग्रेजी में B, C, D, Y आदि अक्षरों से शुरू होते हैं वो लोग बेहद ही भाग्यशाली माने जाते हैं. इन नाम के अक्षर वाले लोगों पर धन के देवता ‘कुबेर’ की कृपा हमेशा बनी रहती है.
इन अक्षरों के नाम वाले होते हैं दिलों के भी बहुत साफ:
जिनका नाम इन अक्षर से शुरू होता है वे भाग्यशाली माने जाते हैं और उनके ऊपर धन के देवता ‘कुबेर’ हमेशा बनी रहती है यानी, इनके पास कभी भी धन की कमी नहीं होती. भाग्यशाली होने के साथ-साथ इन लोगों का दिल भी काफी साफ होता है. इनका नेचर काफी खुशमिजाज होता है. खुद खुश होने के साथ यह अपने आसपास के लोगों को भी खुश रखने की कोशिश में रहते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.)