Mustard Oil Price: देश के कई इलाकों में बरसात जारी है. ऐसे में इस मौसम में सभी का मन समोसे, पकौड़ी, जलेबी जैसे पकवान खाने को ललचाता है. इन सबके बीच सरसों का तेल इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी निकलकर सामने आई है. इस खबर को सुनते ही आप के चेहरे में रौनक छलक उठेगी.
सरसों के तेल की कीमत हाई लेवल रेट से करीब 60 से 65 रुपये प्रति लीटर सस्ते में दर्ज की जा रही है, इससे सरसों के तेल के ग्राहकों के बीच खुशी का माहौल है.
जानकारी के लिए बता दें कि सरसों तेल का हाई लेवल रेट 210 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज किया गया है, लेकिन फिलहाल सरसों के तेल की कीमत 145 से 155 रुपये तक हो गई है. जानकारों की मानें, तो अगर आपने इस कीमत पर सरसों के तेल को नहीं करेगा तो आपको आगे चलकर अफसोस करना पड़ेगा क्योंकि आने वाले दिनों में सरसों तेल के रेट काफी बढ़ सकते हैं.
Vastu Tips: इन पौधों तो घर पर लगाते ही खुल जाती है सोई हुई किस्मत, हमेशा बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा
यह रही सरसों तेल की ताज़ा कीमत:
यूपी के वाराणसी जिले में सरसों तेल के कीमत की बात ना करें तो यहां आपको 148 रुपए प्रति लीटर में इसे खरीद कर अपने पैसों की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा प्रदेश के प्रयागराज में सरसों का तेल कुल 145 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. यूपी की राजधानी से सटे सीतापुर में भी सरसों तेल काफी कम रेट में बिक रहा है, यहां सरसों का तेल आपको 146 प्रति लीटर रुपए में मिल जाएगा.
इसके अलावा मुजफ्फरनगर की बात करें तो यहां सरसों तेल 148 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. वहीं, सहारनपुर मैं सरसों तेल बेहद ही कम कीमत पर बिक रहा है, यहां आप सरसों तेल 145 रुपए प्रति लीटर में खरीद सकते हैं.