Most Polluted City in the World दिल्ली और कोलकाता दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक

Most Polluted City in the World: दिल्ली और कोलकाता दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक

Most Polluted City in the World: दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भारत की राजधानी दिल्ली और कोलकाता का नाम शामिल है. दरअसल हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टिट्यूट(HEI) की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के नाम(Most Polluted City in the World) शामिल हैं. इस लिस्ट में भारत में दिल्ली और कोलकाता सबसे प्रदूषित शहर है इसके बाद मुंबई इस लिस्ट में 14वीं रैंक पर है. इन तीन शहरों के अलावा इस लिस्ट के टॉप 20 शहरों में भारत का कोई अन्य शहर नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Janamashtami 2022 Date: इस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, मथुरा-वृंदावन में मचेगी धूम, जानें पूजा-विधि

टॉप 10 शहरों में शामिल है दिल्ली और कोलकाता:

हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में टॉप 10 शहरों शहर जो कि सबसे अधिक प्रदूषित हैं उसके पहले नंबर पर दिल्ली और दूसरे नंबर पर कॉल करता शामिल है. इसके बाद तीसरे नंबर पर नाइजीरिया का शहर कानो है, चौथे नंबर पर पेरू का लीमा, पांचवे नंबर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका, छठे नंबर पर इंडोनेशिया का शहर जकार्ता, सातवें नंबर पर नाइजीरिया का लागोस, आठवें नंबर पर पाकिस्तान का कराची, नौवें नंबर पर चीन का बिंजिंग शहर और दसवें नंबर पर घाना का अक्करा शहर शामिल है.

इसे भी पढ़ें: क्या आपको पता है कि आखिर क्यों ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले डॉक्टर हरे या नीले कपड़े पहनते हैं? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *