PM Narendra Modi: नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने शनिवार को 100वें वर्ष पर प्रवेश किया. अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर मोदी अहमदाबाद पहुंचे. PM ने अपनी मां के पैर धुले. पैर धुलने के बाद उस पानी को उन्होंने अपनी आंखों से लगाया.
PM ने की मां के साथ मिलकर पूजा-अर्चना:
मां के जन्मदिन के मौके पर मोदी ने उनके साथ मिलकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद अपनी मां को उन्होंने शॉल ओढ़ाकर अपनी मां से आशीर्वाद लिया. मोदी की मां ने भी उनके जन्मदिन के अवसर पर मिलने आए अपने बेटे का मुंह मीठा कराया.

तस्वीरों में दिखी मां बेटे की बॉन्डिंग:
इस मौके पर बहुत-सी तस्वीरें भी वायरल हुई. जिनमे मोदी और उनके मां की बीच की बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. हालांकि, समय-समय पर मां बेटे के बीच की बाॅन्डिंग कभी तस्वीरों के माध्यम से तो कभी वीडियो के माध्यम से अक्सर देखने को मिल जाती है.

इन तस्वीरों के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के द्वारा भारतीय संस्कृति का बेहद ही सुंदर स्वरूप देखने को मिला.