Mobile Phone Blast Beware! 8 months old innocent died due to smartphone explosion, because of this the mobile broke, never make such mistakes

Mobile Phone Blast: सावधान! स्मार्टफोन फटने से 8 माह की मासूम की हुई मौत, इस वजह से फटा मोबाइल, भूलकर भी कभी ना करें ऐसी गलती

Mobile Phone Blast: मोबाइल आज के दौर में सबके पास मौजूद है और यह सब की जरूरत भी बन चुका है. समाज से जुड़े रहने के लिए मोबाइल एक प्रमुख उपकरण बन गया है. लेकिन आजकल मोबाइल का इस्तेमाल इस हद तक बढ़ गया है कि क्या बच्चे और क्या बड़े सभी घंटों तक मोबाइल पर लगे रहते हैं जो बेहद ही घातक साबित हो सकता है.

अगर आप भी चार्जिंग पर लगे फोन पर किसी से लंबे समय तक बात करते हैं या लंबे समय तक गेम खेलते हैं तो यही मोबाइल जो आज के समय में एक बेहद ही जरूरी चीज बन गया है और कई तरह की सुविधा भी देता है यही आपके लिए काल भी बन सकता है. कई बार थोड़ी सी असावधानी भी हमारे लिए जिंदगी भर के दुख का कारण बन सकती है.

इसे भी पढ़ें: Urfi Javed Braless: टूटे दिल के साथ मुंबई की गलियों में घूमती नजर आईं उर्फी जावेद, जमकर बिखेरा हुस्न का जादू, देखिए वीडियो

ऐसा ही उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ. यहां मोबाइल की बैटरी चार्ज करने के दौरान मोबाइल फस गया इस हादसे में 8 माह की एक मासूम बच्ची की जान चली गई. लेकिन मोबाइल को चार्जिंग पर लगाने के दौरान उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था. हालांकि, आपको बता दें कि फोन को एक सौर पैनल से जुड़े स्विच में चार्जिंग के लिए लगाया गया था.

इसे भी पढ़ें: खतरनाक! यह गलती आपके मोबाइल के लिए हो सकती है खतरनाक, बिल्कुल भी ना करें अपने मोबाइल के साथ ये काम

विस्फोट के वक्त बच्ची नेहा की मां कुसुम कश्यप कमरे में नहीं थी. जब मां ने विस्फोट की तेज आवाज सुनी तो दौड़ती हुई कमरे में पहुंची और दिखा की बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी. इसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि अभी तो कोशिका दर्ज नहीं की गई है लेकिन यह माता-पिता की लापरवाही का मामला. बच्चे के पिता का नाम सुनील कुमार कश्यप (30) है, वह पेशे से मजदूर है और बिना बिजली के निर्माणधीन घर में रहते हैं. उनका परिवार मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए सोलर प्लेट और बैटरी का उपयोग करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *