Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में रखी कुछ खास चीजों को हमें दान करने से बचना चाहिए आज हम आपको यहां उन्हें कुछ खास चीजों के बारे में बता रहे हैं जैसे आपको अपने घर की रसोई से दान करने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर की बरकत खत्म होती है. ज्योतिषाचार्या प्रीतिका मजूमदार आपको बताएंगीं कि रसोई की आखिर वह कौन सी चीजें हैं जिसे दान देकर आप मुश्किलों में पढ़ सकते हैं.
हल्दी:
हल्दी एक ऐसी चीज है जिसे हर घर की रसोई में प्रयोग किया जाता है. हल्दी को एंटी एलर्जी प्रॉपर्टी की वजह से खाने में प्रयोग किया जाता है. ज्योतिषाचार्या प्रीतिका मजूमदार के अनुसार ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से देखा जाए तो हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है. घर में हल्दी खत्म होने को गुरु दोष से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में ना तो किसी से हल्दी को उधार लेना चाहिए और ना ही हल्दी का दान करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: शिव तांडव का सामने आया जबरदस्त वर्जन, बेहतरीन प्रस्तुति देखकर खुश हो जाएगा दिल, खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
नमक:
कभी भी घर में रखे नमक को पूरी तरह से खत्म नहीं करना चाहिए. नमक के डिब्बे को खाली होने से पहले ही उसको पुनः भरने का इंतजाम पहले से ही कर लें. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में नमक को राहु का प्रदान माना जाता है. ऐसे में घर की रसोई में से नमक खत्म होने से राहु की दृष्टि आपके ऊपर पड़ती है. इस वजह से आपका जीवन मुश्किलों में आ सकता है. नमक को ना तो दान में देना चाहिए और ना ही कभी किसी से लेना चाहिए.
चावल:
घर की रसोई से चावल खत्म होने से शुक्र दोष होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चावल का संबंध शुक्र ग्रह से है. घर में शुक्र दोष होने से पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो सकते हैं. ऐसे में घर में चावल को कभी खत्म नहीं करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Name Astrology:इस अक्षर के नाम वाले होते हैं धनवान, धन के देवता ‘कुबेर’ रहते हैं मेहरबान
सरसों का तेल:
सरसों का तेल शनि ग्रह से संबंध रखता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर की रसोई में सरसों का तेल कभी खत्म नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे शनि के प्रकोप का शिकार हो सकते हैं. सरसों के तेल को कभी भी मंगलवार और शरीर को लेकर ना आए और ना ही इस दिन इसे किसी को दान में दें.