Kedarnath Controversy: केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं हमेशा ही काफी उत्साह में रहते हैं. हालांकि केदारनाथ यात्रा का मौका साल में कुछ ही महीनों के लिए मिलता है. केदारनाथ मंदिर इन दिनों भारी बारिश के अलर्ट और यात्रियों की भीड़ के साथ एक विवाद से घिरा हुआ है. इस बात की वजह से यहां के पुजारी रात भर पहरा देने पर मजबूर हो गए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया जिसकी वजह से मंदिर के पुरोहित मंदिर के बाहर रात भर पहरा देने को मजबूर हो गए हैं.
क्या है केदारनाथ मंदिर के विवाद की वजह?
केदारनाथ मंदिर से जुड़े विवाद के पीछे मंदिर के गर्भ गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने को लेकर है. दरअसल राष्ट्र के एक दान करता ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत लगाने की इच्छा जाहिर की. इसको लेकर मंदिर समिति ने मंजूरी भी दे दी. हालांकि इसे लेकर विरोध भी हो रहा है. मंदिर के पुरोहितों का कहना है कि इससे मंदिर के असली महत्व को नुकसान पहुंचेगा.
इसे भी पढ़ें: Viral News: थूक और मूत्र के पानी से बेच रहा था सब्जी, वीडियो दिखाने पर कबूला गुनाह, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
आखिर क्यों कर रहे हैं पुरोहित इसका विरोध?
आपको बता दें कि मंदिर के में पहले से ही 230 किलो की चांदी की परत लगी हुई है. ऐसे में अब इस चांदी की परत को हटाकर तांबे की परत लगाने के लिए ट्रायल शुरू कर दिए गए हैं. ऐसे में इसके लिए पुरोहित ना सिर्फ विरोध कर रहे हैं बल्कि इस काम को रोकने के लिए रात भर पहरा भी दे रहे हैं.
इसको लेकर उन्होंने बद्री-केदार बद्री केदार समिति के सीईओ को भी पत्र भेजा है और इस पत्र में सोने की परत को चढ़ाने का काम रुकवाने की अपील की है. अन्यथा उन्होंने भूख हड़ताल पर जाने की बात कही है. पुरोहितों ने इसके लिए तर्क दिया है कि सालों साल पुराने मंदिर की प्रतिष्ठा और प्राकृतिक अवस्था से छेड़छाड़ करना गलत है. सोने की परत चढ़ाने के लिए बड़ी-बड़ी ड्रिल मशीन इस्तेमाल की जा रही हैं जिससे मंदिर को हानि पहुंचेगी.
Pingback: Ankita Murder Case: CM धामी हुए सख्त! आधी रात को आरोपी के रिसोर्ट पर चला बुलडोजर - All In One Khabar
Pingback: Navratri 2022: कल से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, जानें कलश स्थापना की विधि और शुभ मुहूर्त - All In One Khabar