Kapil Dev: टीम इंडिया को पहला विश्वकप (First Worldcup) जिताने वाले कपिल देव ने एक बड़ा बयान दे दिया है. एक कार्यक्रम में खिलाड़ियों के मेंटल हेल्थ के बारे में चर्चा हो रही थी. ऐसे में कपिल देव ने साफ कह दिया कि अगर खिलाड़ी प्रश्न महसूस करता है तो फिर ना खेलें.
कपिल देव ने कहा कि जिस गेम को आप इंजॉय करते हैं वहां पर प्रेशर ही नहीं सकता और अगर आप गेम को एंजॉय नहीं करते तभी दबाव आपके ऊपर आएगा.
‘गेम को इंजॉय करने में कैसा प्रेशर’- कपिल देव
कपिल देव ने अपने बयान में आगे कहा कि हम इसलिए खेलते हैं क्योंकि हमें मजा आता है, गेम को इंजॉय करने में आखिर कैसा प्रेशर.
‘दबाव महसूस करते हो तो आईपीएल मत खेलो’- कपिल देव
टीम इंडिया के ऑल राउंडर रहे कपिल देव का कहना है कि उन्होंने कई बार टीवी पर सुना है कि आईपीएल में खेलने के लिए खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है. ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर आपके ऊपर प्रेशर है तो मत खेलो. किसी के पास अगर खेलने का जज्बा है तो उसके ऊपर दबाव नहीं रहेगा.
भारत ने जीता था कपिल देव की कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप:
कपिल देव ने क्रिकेट से 1994 में संन्यास ले लिया था. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. इस वर्ल्ड कप को जीतने के बाद कपिल देव ने अगले 11 साल तक खेला इसके बाद 1994 में उन्होंने संन्यास ले लिया था. 1983 के वर्ल्ड कप को लेकर एक फिल्म भी बन चुकी है.