Kanwar Yatra 2022: कावड़ यात्रा में हर-हर महादेव की गूंज के बीच भोले की भक्ति के साथ-साथ भारत माता की भक्ति भी दिख रही है. भगवा रंग के कपड़े पहनकर कंधे पर कावड़ लिए और हाथ में तिरंगा लिए अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है.
मुजफ्फरनगर से आई अनोखी तस्वीर सामने:
आजादी के अमृत महोत्सव यानी 15 अगस्त जल्द ही आने वाला है ऐसे में कांवड़ियों के बीच शिव भक्ति के साथ-साथ देश भक्ति गीत काफी ज्यादा जोरों-शोरों पर है. एक अनोखा संगम देखने को मिला जिसमें हरिद्वार से गंगा जलभरकर एक 60 फ़ीट की तिरंगा कांवड़ मुज़फ्फरनगर में पहुंची. इस तिरंगा कांवड़ को 15 सदस्यों की एक टीम हरिद्वार से चलकर दिल्ली के छतरपुर लेकर जा रही है. जहां ये शिवभक्त 26 जुलाई शिवरात्रि को भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे.
इसे भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा में छाया आतंकी खतरा, कांवड़ियों पर हो सकते हैं आतंकी हमले, पुलिस आई अलर्ट मोड में
15 अगस्त पर घर-घर तिरंगा लगाने की तैयारी:
इस बार स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर तिरंगा लगाने का अभियान चलाने की तैयारी शुरू की गई है, इसकी झलक कांवड़यात्रा में भी दिखाई पड़ने लगी है। रूट डायवर्जन को लागू कराने के लिए कछला, उसावां, खेड़ा नवादा, मंडी समिति के पास बेरीकडिंग कर पुलिस वाहनों को रोक रही है.