Japan's latest alcohol advice: In Japan, youth are being appealed to drink more and more alcohol, see what is the reason

Japan’s latest alcohol advice: जापान में युवाओं से की जा रही ज्यादा से ज्यादा शराब पीने की अपील, देखिए आखिर क्या है वजह

Japan’s latest alcohol advice: शराब पीने के नुकसान के बारे में सभी को पता है. सभी लोग शराब के तमाम नुकसान के नाते हुए शराब न पीने की सलाह देते हैं. लेकिन जापान से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, जापान सरकार ने अपने नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा शराब पीने की अपील की है. एक तरफ जहां अधिकतर लोग शराब छुड़वाने के पक्ष में है तो वहीं, जापान सरकार युवाओं से शराब पीने की अपील कर रही है. आइए जानते हैं कि आखिर जापान सरकार अपने नागरिकों से ऐसी अपील क्यों कर रही है?

वजह जानकर हो जाएंगे हैरान:

जापान की वर्तमान पीढ़ी अपने माता पिता बुजुर्ग और पूर्वजों के मुकाबले कम शराब पी रहे हैं. कम शराब की बिक्री से शराब से मिलने वाला टैक्स घट गया है इसलिए इससे जापान सरकार को भविष्य की चिंता सताने लगी है. इस वजह से सरकार ने जापान के नागरिकों को शराब आईडिया मांगा है.

इसे भी पढ़ें: Pakistani Girl Tortured Video: शादी से इंकार करने पर पाकिस्तानी लड़की से चटवाए गए जूते, कटवाए बाल, मुंडवा दी भौंहें

शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए रखा गया है नेशनल कंपटीशन:

जापान सरकार ने शराब की बिक्री को बढ़ाने के लिए नैशनल कंपटीशन रखा है. जापान सरकार का मानना है कि नागरिकों के ज्यादा शराब पीने से जापान की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा इसलिए यह कंपटीशन रखा गया है. इस कंपटीशन में प्रतिभागियों को अधिक शराब खपत,आकर्षक ब्रांडिंग और उद्योगों को बढ़ावा देने का मुख्य आईडिया देना होगा. आपको बता दें कि इस कंपटीशन में पुरस्कार की योजना भी रखी गई है.

इसे भी पढ़ें: PNB Bank Recruitment 2022: पीएनबी में निकली बंपर भर्ती, इस लिंक से करें डायरेक्ट अप्लाई

“मिल रही है मिली-जुली प्रतिक्रिया”- जापानी मीडिया:

जापानी मीडिया का कहना है ‘स्वास्थ्य विभाग ने वाली शराब पीने की आदत के बारे में कुछ आलोचनाओं के साथ मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है कुछ लोगों ने अपने विचार को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है’.
इस कंपटीशन के लिए इच्छुक युवा वर्ग सितंबर तक इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं. इसके बाद नवंबर में अंतिम प्रस्ताव पेश किए जाने से पहले विशेषज्ञों से सलाह ली जाएगी, इसके बाद ही अधिक शराब खपत की योजना को विकसित किया जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *