T-20 Cricket Match: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच है. यह मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को आज तक अपने देश में टी-20 में नहीं हरा पाई है. ऐसे में अगर भारतीय टीम आज साउथ अफ्रीका को आज हरा देती है तो इतिहास रच दिया जाएगा.
हर T-20 में बारिश ने बिगाड़ा खेल:
2015-16 में साउथ अफ्रीका पहली बार टी-20 खेलने भारत आई थी. साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की इस सीरीज में भारत को 2-0 हराकर जीत अपने नाम दर्ज की थी. इस सीरीज के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. हालांकि, आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था.
इसके बाद, साउथ अफ्रीका टी-20 मैच खेलने के लिए 2019-20 में भारत आई थी. इस सीरीज के कप्तान विराट कोहली रहे थे. 3 मैचों की सीरीज 1-1 बराबर रही थी. ऐसा इसलिए क्योंकि सीरीज में भी एक मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.
आज यह देखने लायक होगा कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को अपने देश में इस सीरीज में हरा पाती है या नहीं. भारत के पास और ऋषभ पंत के पास जो टीम इंडिया के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे हैं इतिहास रचने का बेहद ही सुनहरा मौका है. देखना यह भी होगा कि भारतीय टीम को इस सीरीज को जीता कर ऋषभ पंत भी इतिहास में अपना नाम दर्ज करते हैं या नहीं.
आज के मैच में भी मौसम बिगड़ सकता है:
आज के टी-20 मैच में भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है. आज का मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है. ऐसे में मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज बेंगलुरु में दिनभर बारिश होने की संभावना है. एक्यूवेदर डॉट कॉम
( accuweather.com ) के मुताबिक बेंगलुरु में बारिश होने की 50 फ़ीसदी से ज़्यादा संभावना है. ऐसे में देखना यह होगा कि आखिर इस बार भी बारिश की वजह से खेल बिगड़ता है और मैच रद्द करना पड़ता है या सब कुछ सही व सटीक चलेगा.