India vs Afghanistan Cricket Match Out of the race for the final, the Indian team will overcome its weaknesses today, these players will get a chance

India vs Afghanistan Cricket Match: फाइनल की दौड़ से बाहर भारतीय टीम आज करेगी अपनी कमजोरियों को दूर, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

India vs Afghanistan Cricket Match: एशिया कप 2022 की फाइनल दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी टीम इंडिया एशिया कप सुपर फोर ( Super 4 Match) में गुरुवार को अफगानिस्तान(India vs Afghanistan) के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम सुपर चार चरण में अभी तक अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पाई है. वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम की रणनीति में लचीलापन का अभाव दिखता है और ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ की नीतियों पर भी उंगलियां उठना लाजमी है.

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार हार के बाद अब भारतीय टीम को उस अफगानिस्तान का सामना करना है जिसके पास राशिद खान, मुजीब जादरान, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज जैसे दमदार खिलाड़ी है. यह अपने आप में एक ‘पावर हीटर’ टीम है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ एक बात है कि उसे लगातार बड़ी टीमों का सामना करने का मौका नहीं मिलता है, यानी उनके पास अनुभव की कमी है लेकिन इसमें एक खिलाड़ी के पास भी ऐसे कई खिलाड़ी है जिसके दम पर अकेले मैच का पासा पलट सकता है.

इसे भी पढ़ें: Apple iPhone 14 Price in India: Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus लॉन्च, भारत में इतनी है कीमत! देखें इनकी कीमतें और खूबियां

वहीं, बात करें भारतीय क्रिकेट टीम की तो भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने और अन्य विकल्पों को आजमाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. बल्लेबाजों में रोहित ने पाकिस्तान और श्रीलंका खिलाफ के खिलाफ सकारात्मक रवैया अपनाकर अच्छा प्रदर्शन जरूर किया था लेकिन कप्तान से शीर्ष तीन में बदलाव की उम्मीद की जा रही है.

आज का मैच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे शुरू होगा

टीम इस प्रकार है:

भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चहर.

इसे भी पढ़ें: Kitchen Vastu Tips: अपने घर की रसोई में कभी भी खत्म ना करें ये 4 चीजें, जिंदगी भर रह जाएंगें कंगाल

अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान (उप कप्तान), अफसर ज़ज़ई, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, हशमतुल्ला शाहिदी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह ज़दरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान और समीउल्लाह शिनवारी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *