सफेद बाल से जूझ रहे हैं तो, परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इन घरेलू उपायों से काले बाल पा सकते हैं. आज के समय में कोई भी नहीं चाहता कि उसके बाल सफेद हों लेकिन, समय के साथ बदलते खानपान, जीवनशैली और टेंशन की वजह से अधिकतर लोग उम्र से पहले ही सफेद बाल होने की समस्या से जूझ रहे हैं.
पहले के समय में सफेद बालों का होना बढ़ती उम्र की निशानी माना जाता था लेकिन, आज के समय में 18 से 25 की उम्र में भी युवाओं में भी सफेद बाल देखें जा रहे हैं, जिससे युवकों को लो कॉन्फिडेंस और शर्मिंदा का सामना करना पड़ रहा है.
वैसे तो वाइट हेयर को छिपाने के लिए लोग अक्सर केमिकल बेस्ड डाई या हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फायदे से ज्यादा इनका कई तरह से नुकसान झेलना पड़ जाता है. इसके इस्तेमाल से रूखे बालों और हेयर फॉल जैसी समस्या भी आ सकती है.
यहां हम आपको कुछ घरेलू तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से प्राकृतिक रूप से आपके बाल न सिर्फ सफेद होने से बचेंगे, बल्कि बाल मजबूत और शाईनी भी होंगे.
इन घरेलू उपायों से बालों को करें काला | How To Stop White Hair
1. एलोवेरा जेल
एलोवेरा के इस्तेमाल से ना सिर्फ आपके धीरे-धीरे काले होने लगेंगे, बल्कि इसके इस्तेमाल से आपके बाल शाइनी और सॉफ्ट भी होने लगेंगे. आप एलोवेरा जेल से अपने बालों की जड़ों पर मालिश करें और सूखने के बाद शैंपू से अच्छी तरह से धो लें. ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार जरूर करें आपको इसका फायदा दिखने लगेगा.
2. आंवला और रीठा
सफेद बालों को नेचुरली काला करने का सबसे कारगर उपाय रीठा और आंवला है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आप लोहे के बर्तन में आंवले और रीठा के पाउडर को रात भर भिगोकर रखें और सुबह अपने बालों पर लगाएं. इसे अच्छी तरह से सूखने दें और फिर बालों को अच्छी तरह से पानी से धो लें. इस उपाय को हफ्ते में दो से तीन बार जरूर द्वारा हैं, फायदा मिलेगा.
3. प्याज का रस
जहां बालों की हेल्थ के बाद आती है वहां प्याज पीछे कैसे रह सकता है. सफेद बालों से निजात पाने के लिए आप प्याज का सहारा ले सकते हैं. आपको बस इतना करना है कि आपको प्याज को मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर उसका रस निकाल देना है और फिर इसे अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाना है. जब यह सूख जाए तो इसे अच्छी तरह से शैंपू से वॉश कर लें.
Weight Loss Tips: वजन कम करने का सबसे सटीक उपाय, अपनी डाइट में शामिल करें यह 3 सलाद