Gmail Offline Mode: Gmail का धांसू फीचर, बिना इंटरनेट के भी काम करेगा Gmail, ऐसे करें ऑन

Gmail Offline Mode: गूगल Gmail के जरिए अपने युजर्स को फ्री मेल सर्विस देता है. Gmail में एक खास फीचर मौजूद है जिससे आप इसकी सर्विस ऑफलाइन मोड में भी यूज कर सकते हैं. आज हम आपको Gmail के इसी फीचर के बारे में बताएंगे और आपको बताएंगे कि आप Gmail के इस ऑफलाइन मोड के इस फीचर को कैसे यूज कर सकते हैं.

क्या है Gmail का ऑफलाइन मोड फीचर?

आज के युग में इंटरनेट बेहद ही महत्वपूर्ण बन गया है. स्मार्टफोन में भी अधिकतर फीचर्स इंटरनेट के बिना काम नहीं करते हैं.
ऐसे में बिना इंटरनेट के Gmail को कैसे यूज कर सकते हैं?

आप ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तब भी आप Gmail का यूज कर सकते हैं. इंटरनेट के भी आपको मेल्स को रीड, रिस्पॉन्ड और सर्च करने की सुविधा मिलती है.
Gmail के इस फीचर को Gmail Offline कहा जाता है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस फीचर को कैसे यूज़ करें

कैसे करें Gmail Offline के लिए सैटिंग?

  • Gmail के इस Gmail Offline के फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline पर जाना होगा.
  • यहां से आपको ऑफलाइन मेल एनिबल(offline mail enable) करना होगा.
  • यह करने के बाद यूजर्स अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं. यानी वे खुद सिलेक्ट (select) कर सकते हैं कि उन्हें कितने दिनों का डाटा सेट करना है.
  • अपने हिसाब से सेटिंग चेंज करने के बाद ‘Save Change’ पर क्लिक जरूर करें.
  • ऐसी सेटिंग को करने के बाद आप सिंपल तरीके से ऑनलाइन मोड में Gmail को एक्सेस कर सकेंगे. जैसे ही आप कोई मेल ऑफलाइन मोड में भेजेंगे, वो Outbox फोल्डर में चला जाएगा और इंटरनेट के कनेक्ट होने पर ऑटोमेटिक सेंड हो जाएगा.

ऑफ भी कर सकते हैं सेटिंग:

  • अगर आप इस पिक्चर को ऑफ करना चाहते हैं तो आपको https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline पर जाना होगा.
  • यहां जाने के बाद ऑफलाइन मोड के सामने नजर आ रहे बॉक्स अनचेक करना होगा. बस ऐसा करने से आप इस खास फीचर को ऑफ कर सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात:

इस फीचार को ऑन करने के लिए आपको ध्यान रखना होगा कि आपके कम्प्यूटर में क्रोम सेटअप हो. Gmail को आप सिर्फ क्रोम ब्राउजर की विंडो में ऑफलाइन ओपन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आप ऐसा Incognito Mode में नहीं कर सकेंगे. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *