Fundudzi Lake: Coming in contact with this lake leads to fatal death, scientists are also afraid to go here

Fundudzi Lake: इस झील के संपर्क में आने से हो जाती है जानलेवा मौत, वैज्ञानिक भी डरते हैं यहां जाने से

Fundudzi Lake: दुनिया भर में बहुत सी जगह ऐसी है जो किसी ना किसी खास वजह से जानी जाती हैं. इनमें से बहुत सी जगहें अपने डर के लिए जानी जाती है. यहां आपको एक ऐसी ही जानलेवा झील के बारे में बताने जा रही है. इस जानलेवा झील के संपर्क में आने से आप अपनी जान भी गंवा सकते हैं. यही वजह है कि वैज्ञानिक भी इसके पास आने से डरते हैं.

यहां मौजूद है यह जानलेवा झील:

हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के लिंपोपो प्रांत में स्थित फुन्दूजी नदी के बारे में जिसमें मुटाली नदी का पानी गिरता है. ऐसा बताया जाता है कि इस नदी का पानी बिलकुल साफ होता है, लेकिन इस झील में जाते ही जहरीला हो जाता है. इस जानलेवा झील के पानी की जांच करने के लिए जब विज्ञानिक यहां पहुंचे, तो उनके साथ कोई ना कोई हादसा हो जाता है. हर बार ऐसा होने की वजह से वैज्ञानिक भी डर गए और इसी खौफ की वजह से झील के पास जाने से डरने लगे.

इसे भी पढ़ें: Sonali Phogat Murder Case: सेक्स उत्तेजना या मारने की साजिश? सोनाली फोगाट को दिया गया था मैथाफैटामाइन नाम का ड्रग, जानें कितना खतरनाक

झील को लेकर हो चुके हैं काफी हादसे:

जानकारी के अनुसार साल 1946 में एंडी लेविन नाम के एक शोधकर्ता ने झील के पानी की जांच करने की हिम्मत की थी. इस दिल की जांच करने के लिए मैं अपने साथ एक साथ ही देने गए थे और उसके बाद में पानी की जांच की. जब उन्होंने इस पानी का स्वाद लिया तो वह काफी अजीबोगरीब लगने लगा. इसके बाद उन्होंने बोतल में पानी लिया और पौधों को भी जांच करने के लिए अपने साथ ले लिया. बताया जाता है कि जब विज्ञानिक वहां से ले जाने लगे तो बार-बार वह घूम-फिरके झील के पास ही पहुंच जाते थे ऐसा इसलिए क्योंकि वहां से बाहर जाने का उन्हें कोई भी रस्ता नहीं मिलता था. लेकिन जब उन्होंने झील के पानी को फेंक दिया तो सुरक्षित अपने घर पहुंच गए, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि इसके कुछ दिनों बाद ही उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद उनके साथी की भी एक हादसे में मौत हो गई थी. इस जानलेवा झील को लेकर यह 13वां हादसा था.

इसे भी पढ़ें: Pubg love story: उत्तराखंड की लड़की को हुआ PUB-G खेलते हुए मध्य प्रदेश के लड़के से प्यार, शादी करने पहुंची उत्तराखंड से सीधा मध्य प्रदेश

इस डील को लेकर कई कहानियां हैं. बताया जाता है कि बहुत समय पहले एक कोढ़ी शख्स को यहां के निवासियों में रहने और खाना खिलाने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद कोड़ी व्यक्ति ने क्रोध में आकर श्राप दे दिया था. इसके बाद झील में चले गया था, लेकिन फिर कभी नजर नहीं आया. स्थानीय लोगों के मुताबिक कभी-कभी झील से ड्रम बजने की आवाज में सुनाई देती है और कई बार जानवरों और लोगों की चीजें-पुकारें भी सुनाई देती हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *