Diwali 2023 : पटाखे जलाते वक्त अगर आंख में लग जाए चोट तो सबसे पहले करें ये 2 काम

Diwali 2023 : पटाखे जलाते वक्त अगर आंख में लग जाए चोट तो सबसे पहले करें ये 2 काम

आंख में चोट लग जाए तो क्या करना चाहिए?|दीपावली पर पटाखे चलाते समय हमें क्या क्या सावधानी रखना चाहिए?|आंख में चोट लगने पर कौन सा ड्रॉप डालना चाहिए?|Aankh Me Chot Lagne Par Kya Kare|आंख में खून जम गया है

Diwali 2023 : देशभर में रोशनी का त्योहार दिवाली बेहद ही खास तरीके से मनाई जाती है. इस त्यौहार को ढेर सारी मिठाईयां, रंग-बिरंगे कपड़े, रंगोली, दीपों-दियों और आतिशबाजी के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस दौरान आतिशबाजी करते हुए हमें अपना ध्यान रखना जरूरी होता है नहीं तो हमारी आंखों को काफी बड़ा नुकसान हो सकता है.

Diwali 2023

हर साल दिवाली के दौरान कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें ज्यादातर लोगों के आंख में चोट लग जाती है. ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी खास टिप्स लेकर आए हैं जिसके जरिए आप आतिशबाजी से अपनी आंखों को सुरक्षित रख सकते हैं. बता दें कि सबसे पहले तो आप पर्यावरण अनुकूल पटाखों को चुनें, पटाखों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और खासकर बच्चों में निगरानी रखें. इन कुछ सावधानियों को अगर आप बरतेंगे तो आप कई हद तक दुर्घटना का शिकार होने से जोखिम को काफी कम कर सकते हैं.

Chehre Ko Gora Kaise Kare: चेहरा को गोरा कैसे करें? अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

भिंडी खानें वाले हो जाएं सावधान! सेहत के लिए इस तरह होती है हानिकारक

अगर चोट लग भी जाए तो घबराएं ना, करें यह काम

अगर अगर किसी कारणवश आपके साथ पटाखों से दुर्घटना हो जाती है तो बिल्कुल भी घबरा नहीं, शांत रहे और संयम बनाए रखें.

Aankh Me Chot Lagne Par Kya Kare

आंख में चोट लगे, आंखों को रखे बंद

अगर पटाखे फोड़ते समय आपकी आंख में चोट लग जाती है तो उसे आंख को बिल्कुल भी न छुए और ना ही रगड़े.. ऐसा इसलिए क्योंकि बार-बार चोट वाली आंख को छूने से स्थिति और भी अधिक खराब हो सकती है.

आंख को ठंडे पानी से इस तरह धोएं

अगर आपको आंख में कोई कण या गंदगी दिखाई देती है तो उसे ठंडा साफ पानी से धीरे-धीरे धोएं. ध्यान रहे की पानी साफ हो ताकि आंख में किसी तरह की दिक्कत ना हो.

तुरंत डॉक्टर से करें संपर्क

अगर इसके बाद भी आपके आंख की जलन या लालिमा ठीक नहीं होती है तो तुरंत ही बिना देर करें और डाॅक्टर से संपर्क करें या अपने नजदीकी अस्पताल में आपातकालीन विभाग में जांए.

Health Alert: अगर शरीर के इन हिस्सों में हो रहा है दर्द तो समझ जाएं आपको लगी है ठंड, ऐसे पाएं इससे राहत

सफेद बालों की वजह से उम्र से पहले ही आने लगा बुढ़ापा? इन घरेलू उपायों से होंगे काले

आंख में चोट लगने पर क्या न करें?

चोट को नजरअंदाज न करें

दिवाली मनाते समय अगर आपकी आंख में हल्की सी भी चोट लगती है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें. आंखें ऐसी नाजुक अंगों में से एक है जिसे संरक्षित करने के लिए शीघ्र ही चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होती है.

अपना इलाज स्वयं न करें

आंख में किसी भी तरह की चोट लगने के बाद अपने डॉक्टर खुद ना बनें. आंखों में मनचाहे आई ड्रॉप डालने से बचें. अपनी चोट की समस्या को स्वयं ही ठीक करने का प्रयास बिल्कुल भी ना करें इससे और भी अधिक नुकसान हो सकता है और आंख की स्थिति बेहतर होने के बजाय और भी अधिक बिगड़ सकती है. यही होगा कि तुरंत ही चिकित्सक की सलाह लें.

सफेद बालों की वजह से उम्र से पहले ही आने लगा बुढ़ापा? इन घरेलू उपायों से होंगे काले

Tips For Pink Lips: आप भी पाना चाहते हैं हीरोइनों जैसे गुलाबी होंठ, तो आज से ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Weight Loss Tips: वजन कम करने का सबसे सटीक उपाय, अपनी डाइट में शामिल करें यह 3 सलाद

Health Alert: अगर शरीर के इन हिस्सों में हो रहा है दर्द तो समझ जाएं आपको लगी है ठंड, ऐसे पाएं इससे राहत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *