Diwali 2022 PM Modi will make this year's Diwali with soldiers, see here where PM celebrated Diwali in last 6 years

Diwali 2022: PM मोदी बनाएंगे इस साल की दिवाली सैनिकों के साथ, यहां देखिए पिछले 6 सालों में पीएम ने कहां-कहां मनाई दिवाली

Diwali 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पिछले साल की तरह इस साल की दिवाली भी सैनिकों के साथ मनाएंगे. इस साल की दिवाली पर प्रधानमंत्री उत्तराखंड में मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन भी करेंगे. ऐसे में पीएम मोदी 21 और 22 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे और दिवाली को सैनिकों के साथ मनाते हुए बाबा केदार के दर्शन करेंगे.

पीएम करेंगे विकास परियोजनाओं का अवलोकन:

पीएम मोदी 21 और 22 अक्टूबर के अपने दो दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर केदारनाथ और बद्रीनाथ में चल रही विकास परियोजना का अवलोकन करेंगे. आपको बता दें कि हाल ही में पीएम ने इस विकास परियोजनाओं की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी की थी. पीएम मोदी केदारनाथ के दर्शन करने के बाद उसी दिन बद्रीनाथ जाएंगे इसके बाद 21 अक्टूबर को बद्रीनाथ में ही रात्रि में विश्राम करेंगे रात वहां रुकने के बाद अगले दिन 22 अक्टूबर को बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद 24 अक्टूबर को हर साल की तरह पीएम मोदी दिवाली सैनिकों के साथ मनाएंगे.

देखिए पिछले 6 सालों में पीएम मोदी ने कहां-कहां मनाई दिवाली:

  • 2016- चांगो गांव (हिमाचल प्रदेश)
  • 2017- गुरेज वैली (जम्मू-कश्मीर)
  • 2018- हरसिल (उत्तराखंड)
  • 2019- राजौरी (जम्मू-कश्मीर)
  • 2020- लोंगेवाला पोस्ट (राजस्थान)
  • 2021- नौशेरा (जम्मू-कश्मीर)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *