Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों गर्मी का पारा ऐसा चढ़ा है कि लोगों ने बढ़ती गर्मी के चलते घरों से बाहर निकलना भी कम कर दिया है. मंगलवार की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. गर्मी से तप रहे दिल्ली वालों के मन में बस यही सवाल आते हैं कि आखिर गर्मी से राहत कब मिलेगी? कब होगी बारिश? आखिर कब इस तपती हुई दोपहरी से राहत मिलेगी? तो जल्द ही आपको इन सभी सवालों का जवाब दिखने वाला है. दरअसल, मौसम विभाग ने कुछ दिनों के अंदर दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में 15 जून को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और दिल्ली वालों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ हद तक छुटकारा मिलने वाला है.
Gold Price Today: सोने के दाम गिरे औंधे मुंह, अब 10 ग्राम गोल्ड इतने रुपये में खरीदें
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 15 और 16 जून को बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम में बदलाव से तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 15 जून को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं, बात करें 16 जून की तो मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना है.
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का धमाकेदार तोहफा! इस तारीख से सैलरी में होगी 24,000 रुपये की बढ़ोतरी
अन्य राज्यों में रहेगा ऐसा हाल:
दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो नोएडा में 18 और 19 जून को आंधी के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक समेत महाराष्ट्र की बात करें तो मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई हैं. इसके अलावा पंजाब के कई इलाकों में 14 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल बिहार और झारखंड के कई इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है.