Dehumidifier For Home: बारिश के मौसम के बाद से उमस भरी गर्मी की गुना बढ़ जाती है. आजकल भी हर कोई उमस भरी गर्मी से बहुत ही ज्यादा परेशान है. गर्मी का आलम कुछ ऐसा है कि कलर के इस्तेमाल करने से और भी ज्यादा हो जाती है. ऐसे में इस उम्मत भरे मौसम में गर्मी से राहत पाने के लिए एक ही ऑप्शन बचता है और वह है ऐसी (AC). लेकिन ऐसी इतने महंगे होते हैं कि हर कोई इसे अफॉर्ड नहीं कर पाता है. लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको इस उमस भरी तड़कती गर्मी से बेहद ही कम कीमत में ठंडक देगा.
Dehumidifier For Home
यहां हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं उसे Dehumidifier के नाम से जाना जाता है. इस डिवाइस का काम नमी को सोखना होता है. Dehumidifier की सबसे खास बात यह है कि यह पोर्टेबल डिवाइस होता है, यानि आप इसे घर पर कहीं भी रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस डिवाइस को जहां भी रखेंगे, वहां की नमी बिल्कुल खत्म हो जाएगी. यह एक छोटे से टैंक की तरह होता है जो आसपास की नमी को सोख कर टैंक में पानी को इकट्ठा कर देता है.
भिंडी खानें वाले हो जाएं सावधान! सेहत के लिए इस तरह होती है हानिकारक
एसी के मुकाबले बेहद है सस्ता
Dehumidifier को एक बार चालू करने से वहां के एरिया की उमसू बिल्कुल खत्म हो जाएगी और कामराज जल्द से जल्द ठंडा हो जाएगा. अब बात करें इससे जबरदस्त डिवाइस की कीमत की तो यह एसी के मुकाबले काफी कम कीमत पर मिलता है. जहां एक तरफ 1.5 टन के एसी की कीमत करीब 30 लाख होती है तो वहीं, इस छुटकू से और बेहद ही शानदार डिवाइस डीह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) आपको 6 हजार तक की शुरुआती कीमत पर आसानी से खरीदने को मिल जाएगा.
सफेद बालों की वजह से उम्र से पहले ही आने लगा बुढ़ापा? इन घरेलू उपायों से होंगे काले
1 हजार रुपये से भी सस्ते में उपलब्ध
अगर आप ऑनलाइन Dehumidifier खरीदना चाहते हैं तो आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. इस डिवाइस को आप अपने स्पेस और कमरों के साइज़ हिसाब से खरीद सकते हैं. इन Dehumidifier की कीमत हजारों रुपए के आसपास की है.
इन्हें भी देखें
सफेद बालों की वजह से उम्र से पहले ही आने लगा बुढ़ापा? इन घरेलू उपायों से होंगे काले
Fast Hair Growth: तेजी से बालों की ग्रोथ के लिए इस ABCG जूस को आज़माएं
Heath Tips: अगर आप भी दिखना चाहते हैं Slim तो आजमाएं ये जबरदस्त नुस्खे