Dehradun-Delhi Elevated Road: देश की राजधानी ‘दिल्ली’ से उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी ‘देहरादून’ का सफर बेहद ही आसान होने जा रहा है. जिस दूरी को पूरा करने के लिए 6 घंटे लगते थे अब वह मात्र ढाई से 3 घंटे में तय हो सकेगी.
दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे के कार्य ने पकड़ी रफ्तार:
देहरादून दिल्ली एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है. बता दें कि एक्सप्रेस वे की शुरुआत गणेशपुर से होती है. गणेशपुर में चौड़ीकरण का काम चल रहा है. शुरुआत में यह एक्सप्रेसवे ग्राउंड लेवल पर ही रहेगा और आगे चलकर एलिवेटेड रोड बनेगी. रोड के निर्माण के लिए ड्रेनेज सिस्टम बन रहा है, जगह-जगह पर मिट्टी डाल दी गई है. इसी के साथ एलिवेटेड रोड के पिलर्स के फाउंडेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है.
यह खासियत है इस एक्सप्रेस-वे की:
वर्तमान समय में देहरादून से दिल्ली जाने के लिए लोगों को 250 किलोमीटर लंबे हाईवे का सफर तय करना पड़ता है. सफर को करने के लिए लगभग 5 से 6 घंटे लग जाते हैं. यह नया एक्सप्रेसवे बनने से इस दूरी को मात्र 200 किलोमीटर के करीब कर दिया जाएगा. इस एक्सप्रेस वे के बनने से यह सफर मात्र 3 घंटे में पूरा होगा. नया एक्सप्रेस वे सफर को आसान तो बनाएगा ही साथ ही, इससे दिल्ली-उत्तराखंड के आर्थिक विकास को भी रफ्तार मिलेगी.
इसी खासियत के साथ यह देश का पहला ऐसा राजमार्ग होगा जिसमें वन्य जीवन के संरक्षण के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा.