Dehradun Circle Rate 2023: अब देहरादून में जमीन खरीदने का सपना पूरा करने के लिए आपकी जेब अच्छी-खासी ढीली हो सकती है. सरकार ने देहरादून में राजस्व बढ़ोतरी के लिए 125 फ़ीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाए हैं.
बता दें कि पिछले दिनों प्रशासन ने शासन को शहर और देहात के विभिन्न इलाकों में सरकारी सर्किल रेट रिवाइज करने का प्रस्ताव भेजा था. इसको लेकर बुधवार को कैबिनेट में मुहर लग गई है. ऐसे में इस बार शहर के कई पॉश इलाकों के जमीनों के सर्किल रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. यहां हम आपको शहर के इलाकों के बढ़े हुए सर्किल रेट के बारे में बताने जा रहे हैं.
Read More: Development In Mountains: पहाड़ों में विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच कितना सामंजस्य?
देहरादून शहर का सबसे पॉश इलाका राजपुर रोड और उसके आसपास के गांवों के जमीनों के सर्कल रेट में 24 फ़ीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके साथ ही आईटी पार्क क्षेत्र में सर्किल रेट में 150 फ़ीसदी तक का इज़ाफा किया गया है. वहीं, घंटाघर से आरटीओ तक सर्किल रेट में 24 फ़ीसदी की बढ़ोतरी और आरटीओ से मसूरी डायवर्शन तक 37 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
बता दें कि राजपुर रोड से कुठाल गेट तक इलाके को तीन हिस्से में बांटते हुए सर्कल रेट की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा गुनियाल गांव के क्षेत्र में 125 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है, बता दें कि ये क्षेत्र 5 साल पहले ही नगर निगम में शामिल हुआ है. इसके अलावा डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में भी काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है. यहां 60 फ़ीसदी तक सर्कल रेट में बढ़ोतरी हुई है.
इन क्षेत्रों के बढ़े इतने रेट:
- आईटी पार्क क्षेत्र-14000 से 35000
- गुनियाल गांव-12000 से 27000
- मसूरी बाईपास से कुठालगेट तक के क्षेत्र में- 24000 से 50000
- केशववाला ईस्ट होपटाउन- 7800 से 12000
- आरटीओ से मसूरी बाईपास तक के क्षेत्र में- 40000 से 55000
- डोईवाला- 5000 से 8000
- दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आर्केडिया ग्रांट के पास के क्षेत्र में- 12000 से 18000
- घंटाघर से आरटीओ कार्यालय तक- 50000 से 62000