Dark Neck Home Remedies काली गर्दन को साफ करने के लिए लगाएं ये चीज़, रातों-रात Dark Neck से पाएं छुटकारा

Dark Neck Home Remedies : काली गर्दन को साफ करने के लिए लगाएं ये चीज़, रातों-रात Dark Neck से पाएं छुटकारा

रातों रात काली गर्दन से छुटकारा कैसे पाएं|गर्दन पर जमी मैल को कैसे हटाए|गर्दन का काला होने का क्या कारण है?|गर्दन को गोरा कैसे करें|गर्दन काली क्यों हो जाती है|काली गर्दन साफ करने के घरेलू नुस्खे|काली गर्दन कैसे साफ करें cream| kali gardan ko gora karne ke gharelu nuskhe|Dark Neck Home Remedies |kali gardan ke liye tips|dark neck removal cream|kali gardan kaise gori kare|What causes the neck to be dark?|How can I remove darkness from my neck?

Dark Neck Home Remedies : आज के समय में हर कोई परफेक्ट दिखाने के लिए अपने शरीर के हर हिस्से का ध्यान रखना है. लोग अक्सर फेस पर ध्यान देते रहते हैं कि चेहरे पर किसी तरह का दाग न हो और फेस एकदम ग्लोइंग दिखे. लेकिन इन सब के चलते कई लोग बॉडी के दूसरों हिस्सों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. इन सब की वजह से गार्डन और गर्दन के आसपास कालापन देखने में बेहद ही अजीब और गंदा लगता है. इसलिए जरूरी है कि चेहरे के साथ शरीर के इस हिस्से को भी साफ़ रखा जाए. आप आप काली गर्दन को साफ करने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा भी ले सकते हैं. आइए यहां जानते हैं काली गर्दन साफ करने के घरेलू नुस्खे

Chehre Ko Gora Kaise Kare: चेहरा को गोरा कैसे करें? अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

भिंडी खानें वाले हो जाएं सावधान! सेहत के लिए इस तरह होती है हानिकारक

काली गर्दन साफ करने के घरेलू नुस्खे|Dark Neck Home Remedies

आलू का रस

अगर आप काली गर्दन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आलू का इस्तेमाल से ऐसा किया जा सकता है. इसके लिए आपको आलू के रस की जरूरत होगी जिसे आप कद्दूकस कर के निकाल सकते हैं. इस आलू के रस को आपको रात में 10-15 मिनट लगाने के बाद धो लेना है.

टमाटर का रस

गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए टमाटर बेहद ही लाभदायक है. इसके लिए आपको टमाटर के आधे भाग से अच्छी तरह से मसाज करनी है. आप इसके अलावा टमाटर के रस को निकालकर भी मसाज कर सकते हैं.

सफेद बालों की वजह से उम्र से पहले ही आने लगा बुढ़ापा? इन घरेलू उपायों से होंगे काले

दही और हल्दी

दही और हल्दी का फेस पैक गर्दन को साफ करने में मदद करता है. इसके लिए आपको दही और हल्दी को मिलाकर गले में कुछ देर मसाज करने के बाद सुखने छोड़ देना है. पैक को सुख जाने के बाद इसे पानी से साफ कर लें.

नींबू और शहद

नींबू और शहद के इस्तेमाल से आप अपनी काली गर्दन को चमका सकते हैं. इसके लिए आपको शहद में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर गर्दन पर लगाकर सूखने छोड़ देना है. अच्छी तरह से सूखने के बाद साफ पानी से धो लें.

अब धूप से हुए कालेपन को जड़ से खत्म करें, अपने किचन में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल करें और पाएं निखरी त्वचा

Disclaimer: कोई भी नुस्खा इस्तेमाल करने से पहले अपने शरीर के छोटे से हिस्से में इस्तेमाल कर के जरुर देखें. ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी व्यक्ति की त्वचा एक जैसी नहीं होती है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. इस जानकारी के लिए All In One Khabar ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Tips For Pink Lips: आप भी पाना चाहते हैं हीरोइनों जैसे गुलाबी होंठ, तो आज से ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Health Alert: अगर शरीर के इन हिस्सों में हो रहा है दर्द तो समझ जाएं आपको लगी है ठंड, ऐसे पाएं इससे राहत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *